UP Warriorz WPL 2023 Schedule: महिला प्रीमियर लीग के पहले एडिशन में जो 5 टीमें भाग ले रही हैं उनमें एक नाम यूपी वॉरियर्ज का भी है जो अपने कैंपेन का आगाज 5 मार्च से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात टायटंस के खिलाफ होने वाले मैच के साथ करेगी. यूपी वॉरियर्ज की टीम ने नीलामी के दौरान काफी सक्रियता दिखाई और दुनिया की नंबर 1 टी20 बैटर और बॉलर को अपने खेमे से शामिल कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी वॉरियर्ज की टीम है जीत की दावेदार


यूपी वॉरियर्ज की टीम को खिताब जीतने की दावेदार टीमों में दूसरे नंबर पर काबिज है और जिस संतुलन के साथ वो टूर्नामेंट में उतरेगी उससे सभी टीमों को सावधान रहने की दरकार है. यूपी वॉरियर्ज की टीम को अपना आखिरी लीग मैच 20 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जाना है.


आइये एक नजर यूपी वॉरियर्ज की टीम के पूरे शेड्यूल पर डालते हैं-


तारीख मैच स्थान समय (IST)
March 5 UP Warriorz vs Gujarat Giants DY Patil Stadium, Navi Mumbai 7.30PM
March 7 Delhi Capitals vs UP Warriorz DY Patil Stadium, Navi Mumbai 7.30PM
March 10 Royal Challengers Bangalore vs UP Warriorz Brabourne Stadium, Mumbai 7.30PM
March 12 Royal Challengers Bangalore vs UP Warriorz DY Patil Stadium, Navi Mumbai 7.30PM
March 15 UP Warriorz vs Royal Challengers Bangalore DY Patil Stadium, Navi Mumbai 7.30PM
March 18 UP Warriorz vs Royal Challengers Bangalore DY Patil Stadium, Navi Mumbai 7.30PM
March 20 Gujarat Giants vs UP Warriorz Brabourne Stadium, Mumbai 7.30PM
March 21 UP Warriorz vs Delhi Capitals Brabourne Stadium, Mumbai 7.30PM

देखें कैसी है यूपी वॉरियर्ज की पूरी टीम


बल्लेबाज: श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, सिमरन शेख


गेंदबाज: शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, लॉरेन बेल


विकेटकीपर: एलिसा हीली, लक्ष्मी यादव


ऑलराउंडर: सोफिया एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैकग्राथ, पार्शवी चोपड़ा, एस यशश्री, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य


इसे भी पढ़ें- RCB WPL 2023 Schedule: दिल्ली के खिलाफ कैंपेन का आगाज करेगी आरसीबी, जानें कैसी है पूरी टीम और शेड्यूल



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.