7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, नए साल पर खाते में आ सकते हैं लाखों रुपये
7th Pay Commission के तहत केंद्र सरकार नए साल के मौके पर केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में DA की बकाया राशि राशि ट्रांसफर कर सकती है.
नई दिल्ली: नए साल के मौके पर केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है. केंद्र सरकार लंबे समय से अटके डीए का एरियर कर्मचारियों के खाते में जारी कर सकती है. हाल ही में, केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 31 प्रतिशत तक कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नए साल के मौके पर डीए की बकाया राशि भी कर्मचारियों के खाते में भेजी जा सकती है.
आज हो सकता है बड़ा फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नए साल से पहले 24 दिसंबर को काउंसिल की एक बैठक हो सकती है. इस बैठक में लंबे समय से अटके कर्मचारियों के DA की बकाया राशि को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
इस बैठक में काउंसिल सरकार के सामने ये प्रस्ताव रख सकती है कि कर्मचारियों के DA की बकाया राशि का नए साल के मौके पर वन टाइम सेटलमेंट कर दिया जाए.
यह भी पढ़िए: गाड़ी खरीदना है तो जल्दी कीजिए, ये कंपनियां बढ़ाने जा रही हैं वाहनों के दाम
खाते में आ सकते हैं लाखों रुपये
काउंसिल के प्रस्ताव को अगर केंद्र सरकार स्वीकार कर लेती है, तो कर्मचारियों के खाते में नए साल के मौके पर लाखों रुपये ट्रांसफर हो सकती है.
अगर हम सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले लेवल 1 के कर्मचारियों की बात करें, तो उनके DA पर एरियर लगभग 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है. वहीं अगर हम लेवल 13 के कर्मचारियों की बात करें तो उनका बेसिक पे 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये के बीच में बनता है.
इस लिहाज से कर्मचारियों के खाते में एरियर के रूप में लाखों रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़िए: Delhi के बाद अब UP में भी क्रिसमस और नए साल के जश्न पर सख्ती, जारी हुई गाइडलाइंस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.