नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. जुलाई महीने की 1 तारीख को उन्हें वेतन में भारी बढ़ोत्तरी का तोहफा मिल सकता है.
केंद्र सरकार (Centaral Government) जुलाई महीने के केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को मिलने वाला महंगाई (DA) भत्ता रिलीज करने जा रही है. इस लिहाज से उनके वेतन में बढ़ोत्तरी हो सकती है.
अभी केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को 17 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता (DA) मिल रहा है.
अब इसे बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया जाएगा. महंगाई भत्ते में होने वाली 11 फीसदी की बढ़त का असर कर्मचारियों के वेतन पर भी दिखलाई पड़ेगा.
कर्मचारियों को मिलने वाला है महंगाई भत्ता
बीते साल केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को मिलने वाले महंगाई भत्ते (DA) पर केंद्र सरकार (Centaral Government) ने रोक लगा दी थी.
जनवरी, 2020 में कर्मचारियों को मिलने वाले 4 फीसदी महंगाई भत्ते (DA) पर रोक लगा दी गई थी. इसके बाद देश में कोरोना महामारी के कारण भी महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी गई थी. कर्मचारियों के लिए जुलाई, 2020 में भी महंगाई भत्ता भी नहीं जारी किया गया था. जुलाई, 2020 में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी होनी थी.
जनवरी, 2021 में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी होनी थी, लेकिन अभी तक इसपर रोक लगी हुई है.
हाल ही में, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने अनुराग ठाकुर ने एक बयान में कहा था कि जुलाई महीने में केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को मिलने वाले महंगाई भत्ते (DA) को जारी किया जा सकता है.
वित्त राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि जुलाई में महंगाई भत्ते (DA) की बकाया तीनों किस्तें एक साथ जारी की जा सकती हैं.
यह भी पढ़िए: Gold Price: सोने के दाम में भारी गिरावट, रिकॉर्ड स्तर से 9,000 रुपये सस्ता हुआ सोना
32,000 रुपये बढ़ सकता है वेतन
केंद्रीय कर्मचारियों के पे मैट्रिक्स पर गौर करें, तो उनके लिए न्यूनतम वेतन सीमा 18,000 रुपये प्रति माह है. जुलाई माह में इसमें 15 फीसदी महंगाई भत्ता भी जुड़ सकता है. इस लिहाज से उनके वेतन में 2,700 रुपये प्रति माह के हिसाब से बढ़त देखने को मिलेगी.
महंगाई भत्ता जारी होने से केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) के सालाना वेतन में 32,400 रुपये की बढ़त देखी जा सकती है.
जल्द होगा कर्मचारियों की किस्मत का फैसला
वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधियों और केंद्रीय कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल के बीच 26 जून को एक बैठक होने वाली है. इस बैठक में कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
इस बैठक के बाद ही तय हो सकेगा कि कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की बकाया किस्तें कब जारी होंगी.
यह भी पढ़िए: Electric Scooters को लेकर बड़ा खुलासा, 28 फीसदी चालकों ने की सिर व गर्दन में चोट की शिकायत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.