20 दिन पहले बनी थी मां, पति से हुआ झगड़ा तो बेरहमी से कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

महिला ने यह बात कबूल कर ली है कि उसी ने अपने पति की कुल्हाड़ी से हत्या की है. अधिकारी ने बताया कि पति के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है और मामले को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 15, 2021, 06:31 PM IST
  • पत्नी ने पति पर किए बेरहमी से वार
  • महिला ने कबूला अपना जुर्म
20 दिन पहले बनी थी मां, पति से हुआ झगड़ा तो बेरहमी से कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्‍तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र में एक महिला ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी से अपने पति पर वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पत्नी ने पति पर किए बेरहमी से वार

इस घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक,  नौगांव ब्लॉक के हिमरौल गांव में रहें वाली महिला ने अपने पति पर कुल्हाड़ी से बेरहमी से कई वार किए. पति कुल्हाड़ी से किए गए वारों से लुहलुहान हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. गांव के लोग भी अभी तक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि महिला ने इस तरह का कदम क्यों उठाया. 

यह भी पढ़िए: कोरोना वैक्सीन के बाद एलर्जी से देश में पहली मौत, सरकार के बनाए पैनल ने की पुष्टि

महिला ने कबूला अपना जुर्म

उत्‍तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक बृजमोहन आर्य ने इस घटना को लेकर बताया है कि  इस वारदात में हथियार के रूप में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी महिला के घर से कुछ ही दूरी पर मिली पड़ी पाई गई है. 

महिला ने यह बात कबूल कर ली है कि उसी ने अपने पति की कुल्हाड़ी से हत्या की है. अधिकारी ने बताया कि पति के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है और मामले को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. 

महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

हत्या की आरोपी महिला के खिलाफ राजस्व चौकी दारसौं में कानून की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

हिमरौल गांव में सोमवार रात हुई इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बडकोट के उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान मौके पर पहुंचे. 

इस घटना को लेकर उन्होंने बताया, 'जसपाल राणा (22) और उसकी पत्नी काजल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसी दौरान काजल ने अपने पति पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी.'

चौहान ने यह भी बताया कि हत्या की आरोपी महिला ने 20 दिन पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया है. 

यह भी पढ़िए: सेना प्रमुख ने गलवान घाटी में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों को दी श्रद्धांजलि

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़