Aadhaar Card:कहीं आपके आधार कार्ड का दुरूपयोग तो नहीं हो रहा, ऐसे लगाइए पता

आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है. आप अपने आधार कार्ड के बारे में यह जानकारी भी हासिल कर सकते हैं कि कहीं आपके आधार कार्ड डेटा का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 19, 2021, 04:17 PM IST
  • जानिए बीते छह महीने के डेटा इस्तेमाल का पता
  • जानिए क्या है डेटा इस्तेमाल पता लगाने की प्रक्रिया
Aadhaar Card:कहीं आपके आधार कार्ड का दुरूपयोग तो नहीं हो रहा, ऐसे लगाइए पता

नई दिल्ली: आधार कार्ड एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आधार कार्ड के माध्यम से आप कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.

गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ उठाना हो अथवा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नया एलपीजी गैस कनेक्शन प्राप्त करना हो, यह सब आधार कार्ड के माध्यम से ही संभव है.

आधार कार्ड में किसी भी नागरिक का नाम, उसका पता, फोन नंबर और आपके फिंगरप्रिंट की जानकारी दी गई रहती है.

अब आप यह जानकारी भी हासिल कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड डेटा का इस्तेमाल कब और कहां हुआ है.

यह जानकारी पाने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही यह जानकारी हासिल कर सकते हैं.

आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आप आधार कार्ड डेटा के इस्तेमाल की जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़िए: सस्ती कार खरीदने का सुनहरा मौका, इन कारों पर मिल रही 1.78 लाख रुपये तक की छूट

जानिए कैसे पता लगाएं कि आपके डेटा का हुआ है इस्तेमाल

यह जानकारी पाने के लिए सबसे पहले आपको https://resident.uidai.gov.in पर विजिट करना होगा. 

इसके बाद आपको यहां पर 'Aadhaar Services' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपको 'Aadhaar Authentication History'के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपको अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालना होगा.

इसके बाद आपको ' Send OTP' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा.

इसके बाद आपको 'OTP' दर्ज करने के बाद 'Submit'के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पिछले छह महीने का डेटा दिखाने लगेगा, जब आपके आधार कार्ड के डेटा का इस्तेमाल हुआ है.

इस तरह से आप पता लगा सकते हैं कि कहीं आपके आधार कार्ड डेटा का दुरुपयोग हुआ है अथवा नहीं.

यह भी पढ़िए: NEET PG 2021: नीट परीक्षा के अभ्यर्थियों के पास एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का मौका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़