Delhi के बाद अब UP में भी क्रिसमस और नए साल के जश्न पर सख्ती, जारी हुई गाइडलाइंस

कोरोना के बढ़ रहे प्रसार को देखते हुए यूपी में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर नियंत्रण रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सजगता तथा सतर्कता का निर्देश दिया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 23, 2021, 08:54 PM IST
  • पार्टियों में इन नियमों का पालन होगा जरुरी
  • सरकार का टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने पर जोर
Delhi के बाद अब UP में भी क्रिसमस और नए साल के जश्न पर सख्ती, जारी हुई गाइडलाइंस

लखनऊ: कोरोना के बढ़ रहे प्रसार को देखते हुए यूपी में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर नियंत्रण रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सजगता तथा सतर्कता का निर्देश दिया है. इतना ही नहीं क्रिसमस तथा नव वर्ष की भीड़ को भी नियंत्रण में रखने का निर्देश दिया है.

पार्टियों में इन नियमों का पालन होगा जरुरी

क्रिसमस और नए साल के जश्न में आयोजित होने वाली पार्टियों में कोविड प्रोटोकाल, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य होगा. कोरोना के डेल्टा व ओमिक्रॉन वैरिएंट को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी डीएम को अलर्ट जारी किया जा चुका है.

यूपी की सीमाओं पर सुरक्षा और सतर्कता के दायरे को बढ़ाते हुए प्रदेश में आने वाले हर यात्री की जांच पर जोर दिया जा रहा है. वहीं, प्रदेशवासियों को नए वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है. 

ऐसे में प्रदेश में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम के सुझावों को ध्यान में रखते हुए सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में नई गाइडलाइन के तहत सभी इंतजामों को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं.

सरकार का टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने पर जोर 

विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट के विरूद्ध टीकाकरण एक महत्वपूर्ण हथियार है. ऐसे में प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों को जल्द से जल्द टीका कवच देने के लिए प्रतिबद्ध है. 

इसके लिए यूपी में टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने पर सरकार जोर दे रही है. प्रदेश सरकार के प्रयासों के सफल परिणाम देखने को मिल रहे हैं. 

दूसरे प्रदेशों की तुलना में अब तक 19 करोड़ से अधिक टीकाकरण कर यूपी सर्वाधिक टीकाकरण करने में देश में पहले पायदान पर है. यूपी में 19 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. 

वहीं तेलागंना में 4 करोड़ से अधिक, राजस्थान में 7 करोड़ से अधिक, महाराष्ट्र में 12 करोड़ से अधिक, असम में 3 करोड़ से अधिक और दिल्ली में 2 करोड़ से अधिक ही टीकाकरण हो पाया है.

यह भी पढ़िए: स्कूल में दलित रसोइये का सवर्ण कर रहे थे विरोध, नौकरी से हटाया गया

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़