नई दिल्ली. भारतीय सेना से जुड़कर देश सेवा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी और अपडेट है. जो भी युवा सेना में जाने का सपना साकार करना चाहते हैं उनको इस बारे जानकारी होना आवश्यक है.दरअसल अग्निपथ योजना के तहत सशस्त्र सोनाओं में चार साल के लिए होने वाली भर्ती तीन महीनों में शुरू हो जाएगी.
कई सारी मीडिया वेबसाईटों में चल रही खबरों के मुताबिक, पूर्वी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल केके रेप्सवाल ने कहा है कि, अग्निपथ योजना के तहत अगले तीन में महीने में युवाओं की भर्ती शुरू हो जाएगी. फिर उनको 10 हफ्ते से लेकर 6 महीने तक का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद उन्हें चार साल की सेवा के लिए भेजा जाएगा.
14 जून को हुआ था योजना का ऐलान
बता दें कि बीते 14 जून को देश के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युवाओं को सेना से जोड़ने और सशस्त्र सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए अग्निपथ स्कीम का ऐलान किया था.
इस योजना के तहत 12 वीं पास युवा फिजिकल टेस्ट और एफिशिएंसी टेस्ट देकर भारतीय सेना को 4 सालों के लिए ज्वाइन कर सकेंगे. सेनाओं को यूथफुल बनाने के लिए अग्निपथ स्कीम लाई गई है. बता दें कि, अग्निवीर बनने के लिए उम्मीदवारों की आयु साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए.
मिलेगी इतनी सैलरी
अग्निपथ योजना के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा. ये भर्तियां मेरिट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएंगी. अग्निवीरों को 30 हजार से 40 हजार महीना सैलरी और अन्य फायदे दिए जाएंगे. इन दौरान अग्निवीर तीनों सेनाओं के स्थायी सैनिकों की तरह अवॉर्ड, मेडल और और इंश्योरेंस कवर पाएंगे. अग्निवीरों तो 48 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा.
अग्निपथ योजना में चयनित युवाओं को चार साल के लिए सेना में सेवा देने का मौका मिलेगा. इन चार वर्षों में अग्निवीरों को 6 महीने की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी.अगर सेवा के दौरान शहीद या दिव्यांग हो गए, तो 44 लाख रुपये तक का मुआवजा दिया जाएगा.
चार साल पूरे होने के बाद 25 फीसदी अग्निवीरों को फिर सेना में 15 साल और सेवा करने का मौका मिलेगा. चार साल बाद जो अग्निवीर बाहर होंगे उन्हें सेवा निधि पैकेज के तहत टैक्स फ्री करीब 12 लाख रुपये एकमुश्त मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: अग्निपथ योजना के तहत पहले साल इतने नौसैनिकों की होगी भर्ती, इंडियन नेवी ने कही ये बड़ी बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.