नई दिल्ली: सेना भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अब तक 25 हजार युवाओं ने आवेदन किया है. भर्ती के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो गई है. एडीएम(ADM) राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि झुंझुनु सेना भर्ती रैली के आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार भवन में आयोजित की जा रही है. 3 सितंबर से युवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है. ऑनलाइन आवेदन के लिए अब पांच दिन का समय शेष रह गया है. रैली की खास बात यह होगी कि रैली में चूरू जिले के युवाओं की बजाय बीकानेर के युवाओं को झुंझुनूं आना होगा. जबकि हर साल चूरू के युवाओं को बीकानेर जाना पड़ता था. नवंबर में सेना भर्ती की रैली चलायी जाएगी. यह रैली 7 से 16 नवंबर तक चलेगी.
रैली में जीडी, सोल्जर टेक्निकल, ट्रेडमेन, क्लर्क और नर्सिंग एसिस्टेंट पदों के लिए भर्ती की जाएगी. रैली झुंझुनूं मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर चुड़ैला की बजाय शहर के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में होगी. आयु सीमा की बात करें तो जीडी के लिए 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के युवा ही आवेदन कर पाएंगे. इसके अलावा सैनिक डी फार्मा के लिए 19 से 25 वर्ष के युवा ही आवेदन कर सकते हैं. जीडी व ट्रेडमेन के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है. लेकिन ट्रेडमेन के कुछ खास वर्गों के लिए आठवीं पास युवा भी आवेदन कर सकते है. कल्र्क, नर्सिंग एसिस्टेंट, सैनिक डी फार्मा, सोल्जर टेक्निकल के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है.
ज्यादा जानकारी के लिए आप इसके वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं एवं योग्य उम्मीदवार दिए गए लिंक पर जा कर अपना फॉर्म भर सकते हैं.
http://armyvacancy.com/jhunjhunu-army-bharti-rally/