बजाज ने Pulsar ने कुछ बदलाव के साथ किया नया मॉडल लॉन्च, जानिए क्या है खास

बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बजाज पल्सर में कुछ बदलाव कर एक बार फिर उसे लॉन्च किया है. बता दें कि यह बाइक पिछले साल लॉन्च की गई थी और यह पल्सर सीरीज की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनती जा रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 19, 2020, 05:13 PM IST
    • Pulsar 180F नियॉन ऑरेंज का बेस कलर मैट ग्रे
    • BS VI मॉडल पूर्ववर्ती BS IV की तुलना में 8,998 रुपये महंगा
 बजाज ने Pulsar ने कुछ बदलाव  के साथ किया नया मॉडल लॉन्च, जानिए क्या है खास

नई दिल्ली: बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपनी मोटरसाइकिल बजाज पल्सर में कुछ बदलाव कर उसे फिर से लॉन्च किया है. पल्सर के 125 सीसी संस्करण को पिछले साल अगस्त में पेश किया गया था और यह तेजी से पल्सर सीरीज की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनती जा रही है. कंपनी ने इसे पेश करने के छह महीने के भीतर ही एक लाख से अधिक मोटरसाइकिल की बिक्री कर ली.

कंपनी के मुताबिक मोटरसाइकिल में 125 सीसी का BS-VI का डीटीएसआई इंजन है. इसमें 5 गियर हैं और साथ ही ड्राइवर और पीछे बैठने वाली सवारी की सीट अलग-अलग है. कंपनी के अध्यक्ष सारंग कनाडे ने कहा कि हम पल्सर के इस नए संस्करण को लेकर काफी उत्साहित हैं.

टेक्नो ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन, कम कीमत पर एक बेहतर विकल्प.

बता दें कि फरवरी में बजाज ऑटो लिमिटेड ने Pulsar 150 का BS-VI संस्करण पेश किया था. जिसकी कीमत 94,956 रुपये से शुरू की गई. इसके दो Variant पल्सर 150 और पल्सर 150 Twin Disk पेश किए गए हैं. इनकी कीमतें क्रमश: 94,956 रुपये और 98,835 रुपये निर्धारित की गई है.

कंपनी के मुताबिक BS VI मॉडल पूर्ववर्ती BS IV की तुलना में 8,998 रुपये महंगा है. कनाडे के मुताबिक इन मॉडलों की पेशकश के साथ ही उत्पादों को नए एमिशन नॉर्म्‍स के अनुकूल बनाने की प्रक्रिया जारी रहेगी.

बजाज ऑटो ने पल्सर 180F को 2019 में भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च किया था. और इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 87,450 रुपए तय की गई थी. यह मॉडल Pulsar 180 Neon के तौर पर लिस्‍ट हुई और यह नियॉन ऑरेंज कलर थीम में भी लॉन्च की गई. Pulsar 180F मॉडल काफी कुछ 220F से मिलता-जुलता है. लेकिन इंजन पल्‍सर 180 का है.

Pulsar 180F नियॉन ऑरेंज का बेस कलर मैट ग्रे है. लोगो पर ऑरेंज फिनिश दिया गया. इंजन 178.66 CC का है. यह सिंगल सिलेंडर एयर कूल्‍ड फोर स्‍ट्रोक इंजन है, जो 17.02 PS पॉवर जनरेट करता है. इसका rpm 8500 है. गियर बॉक्‍स 5 स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्‍स है. ब्रेक डिस्‍क 260 mm का है. रियर में 230 mm डिस्‍क ब्रेक है.

ट्रेंडिंग न्यूज़