बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने विभिन्न पदों पर जारी की वेकेंसी

बैंक में जॉब करने की चाहत रखते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. बैंक ऑफ इंडिया ने विभिन्न पदों पर वेकेंसी जारी की है, जॉब से जुड़ी पूरी खबर के लिए नीचे पढ़ें.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 6, 2020, 05:18 PM IST
    • आवेदन की आखिरी तारीख 16 अगस्त, 2020
    • ऑफिसर और क्लर्क के पदों पर जारी की गई वेकेंसी
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने विभिन्न पदों पर जारी की वेकेंसी

नई दिल्ली: सरकारी बैंक की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है. अगर आप इस जॉब में रूचि रखते हैं और नौकरी के लिए मांगी गई जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो 16 अगस्त से पहले नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करें. 

पदों का विवरण 
BOI ने ऑफिसर और क्लर्क के पदों पर आवेदन मांगे हैं.

कुल खाली पदों की संख्या
बैंक की तरफ से ऑफिसर पदों पर 14 और क्लर्क के लिए 14 पदों पर भर्तियां जारी की गई है.

केरल हाईकोर्ट में निकली वेकेंसी, जल्द करें अप्लाई.

योग्यता
ऑफिसर पद पर आवेदन कर रहे युवाओं के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री का होना जरूरी  है. इसके अलावा A, B और C कैटेगरी में स्पोर्टिंग इवेंट/चैम्पियनशिप भी होना जरूरी है.
क्लर्क पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट और D कैटेगरी में स्पोर्टिंग इवेंट/चैम्पियनशिप भी होना जरूरी है.

सैलरी
ऑफिसर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह सैलरी के रूप में 23,700 से 42,020 रुपए का भुगतान किया जाएगा.
वहीं क्लर्क पदों पर चयनित कैंडिडेट को सैलेरी के रूप में प्रतिमाह 11,765 से 31.540 रुपए तक भुगतान किया जाएगा.

आयु सीमा
इस वेकेंसी पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय की गई है. आयु की गणना 01.07.2020 के आधार पर की जाएगी.

आवेदन शुल्क
इस वेकेंसी के लिए SC/ST/PWD वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपए एप्लीकेशन फीस के रूप में जमा करने होंगे. इसके अलावा अन्य सभी वर्गों को 200 रुपए का पेमेंट करना होगा. ये पेमेंट आप नेट बैंकिग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड से कर सकते हैं. 

जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
https://bankofindia.co.in/

ट्रेंडिंग न्यूज़