BECIL ने निकाली भर्तियां, 8वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

जॉब के लिए बैठे लोगों के पास एक सुनहरा मौका है. BECIL  ने वेकेंसी निकाली है, 8वीं पास से लेकर ITI छात्र  आवेदन कर सकते हैं.

Last Updated : Nov 10, 2019, 06:02 PM IST
    • आवेदन की आखिरी तारीख 18 नवंबर, 2019
BECIL ने निकाली भर्तियां, 8वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

नई दिल्ली: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी लाया है. BECIL ने  मध्यांचल विद्युत निगम लिमिटेड (MVVNL) में 3,895 पदों पर वेकेंसी निकाली है. आवेदन की प्रक्रिया 8 नवंबर से शुरू की गई है जिसकी आखिरी तारीख 18 नवंबर, 2019 तय की गई है. 

बता दें कि यह आवेदन दो तरह के वर्गों में की जाएगी, स्किल्ड मैनपावर और अन-स्किल्ड मैनपावर के लिए. जॉब का लोकेशन उत्तर प्रदेश, नोएडा होगा. 

शैक्षणिक योग्यता
आवेदन कर्ता के लिए जो शैक्षणिक योग्यता तय की गई है. वह स्कीलड मैनपावर और अनस्कीलड मैनपावर के लिए अलग-अलग तय की गई है. 
स्कील्ड मैनपावर का किसी भी योग्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था से ITI  की डिग्री होनी चाहिए.
वहीं अनस्कील्ड मैनपावर के लिए 8वीं पास होना अनिर्वाय है. 

आवेदन फीस
सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन फीस 500 रूपये तय की गई है. आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रूपये है.

अनुभव
स्किल्ड मैन पॉवर के लिए उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल्स में कम से कम दो साल का अनुभव मांगा गया है.
अन-स्किल्ड मैनपावर उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल सिस्टम में कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया
19 नवंबर से 22 नवंबर तक आवेदनकर्ताओं के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन व आवेदनकर्ताओं से बातचीत की प्रक्रिया की जाएगी. चयनकर्ताओं की 1 दिसंबर, 2019 से ज्वाइनिंग दी जाएगी.

सैलरी
स्किल्ड मैन पॉवर को 9,381 रुपये वेतन दी जाएगी और अन-स्किल्ड मैनपावर को 7,613 रुपये वेतन दी जाएगी.

ज्यादा जानकारी व आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट http://www.beciljobs.com  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

ट्रेंडिंग न्यूज़