नई दिल्ली: बिहार बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं के तकरीबन 30 लाख बच्चों को काफी लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार है. लगभग सभी केंद्रों में बिहार बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं के सभी कॉपियां चेक हो चुकी हैं. खबर मिलने के बाद उम्मीद है कि जल्द ही रिजल्ट की घोषणा हो जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन बच्चों का दोबारा होगा पेपर चेक


बता दें कि परीक्षा की सारी कॉपियां चेक होने के बाद कला, विज्ञान और वाणिज्य के टॉपर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन होगा. इस सब के बाद बच्चों की मैरिट लिस्ट तैयार होगी. इस साल 12 वीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए लगभग 13.5 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. तो वहीं 16.8 लाख स्टूडेंट्स ने 10 वीं कक्षा की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया. 


ये भी पढ़ें- Aadhaar Card:कहीं आपके आधार कार्ड का दुरूपयोग तो नहीं हो रहा, ऐसे लगाइए पता


जल्द हो सकती हैं रिजल्ट की घोषणा


खबर है कि पहले 12 वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा होगी और फिर 10 वीं कक्षा की. बिहार बोर्ड 12 वीं के रिजल्ट में 80.44 % स्टूडेंट्स को सफलता मिली थी. इसी साल BSEB कक्षा 10वीं और 12वीं  के लिए परिक्षा आयोजित करने वाला पहला बोर्ड था. वहीं, CBSE और CISCE मई और जून के बीच परिक्षा लेंगे. 


ये भी पढ़ें- NEET PG 2021: नीट परीक्षा के अभ्यर्थियों के पास एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का मौका


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.