कोरोना की वैक्सीन का सफल परीक्षण, चीन की डॉक्टर ने किया दावा

कोरोना की बीमारी चीन से ही शुरु हुई. लेकिन अब चीन से ही वो अच्छी खबर आई है. जिससे दुनिया को राहत मिल सकती है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 4, 2020, 07:34 PM IST
    • चीन ने कोरोना का शर्तिया इलाज तलाश करने का दावा किया!
    • एक टीके में कोरोना हो सकता है ख़त्म!
    • चीन ने किया दावा तलाश लिया गया कोरोना का इलाज
    • वैक्सीन के जरिए 14 लोगों को ठीक करने का दावा किया गया
    • 108 लोगों पर किया जा रहा वैक्सीन का परीक्षण
    • 18 से 60 साल के लोगों पर वैक्सीन का परीक्षण
    • 17 मार्च से शुरु हुआ था इंसानों पर ट्रायल
    • निगरानी में रखे गए हैं ठीक होने वाले 14 मरीज
कोरोना की वैक्सीन का सफल परीक्षण, चीन की डॉक्टर ने किया दावा

नई दिल्ली: कोरोना की वजह से दुनिया के 11 लाख 50 हजार लोग बीमार होकर जिन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं. हजारों मेडिकल वर्कर्स भी लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन अब चीन ने करोना का इलाज तलाश लेने का दावा किया है. 

पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है कोरोना
दुनियाभर में आधिकारिक तौर पर मौतों का आंकड़ा 60 हजार के पार चला गया है. 205 देशों में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. कोरोना महामारी किसी के रोके नहीं रुक रही. दुनियाभर के वैज्ञानिक इलाज खोज रहे हैं.  लेकिन इलाज क्या हो,  कैसा हो, बीमारी को ठीक करने के लिए टीका बनाया जाए या फिर वायरस को नष्ट करने के लिए कोई दवा बने. किसी वैज्ञानिक, डॉक्टर या रिसर्च लैब के पास इसका सटीक जवाब नहीं है. लेकिन चीन के एक वैज्ञानिक ने कोरोना का टीका तलाश लेने का दावा किया है. 

14 लोगों पर किया गया परीक्षण
चीन की एक डॉक्टर शेन वी का दावा है कि उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीन यानि टीका इजाद कर लिया है. इनका दावा है कि 17 अप्रैल से अब तक कोरोना पॉजिटिव 14 लोगों पर इस वैक्सीन का टेस्ट किया गया और सभी 14 लोग अब पूरी तरह स्वस्थ हैं. इस वैक्सीन को चीन की वैज्ञानिक चेन वी और उनकी टीम ने मिलकर इजाद किया है.

अभी कई राउंड का परीक्षण है बाकी
चेन वी और उनकी टीम ने बताया है कि बड़े स्तर पर इस वैक्सीन के प्रयोग से पहले 108 लोगों पर इसका परीक्षण किया जाना है. इन लोगों की उम्र 18 साल से लेकर 60 साल के बीच होगी. इन 108 लोगों में से 14 लोगों पर इस वैक्सीन का परीक्षण किया गया है. इन 14 मरीजों पर इस वैक्सीन का परीक्षण बेहद सफल रहा है. 

कौन हैं वैक्सीन की तलाश करने वाली डॉक्टर शेन वी?
शेन वी चीन की वरिष्ठ डॉक्टर हैं. 53 साल की इस सीनियर रिसर्चर और वैज्ञानिक को चीन की सेना में मेजर जनरल की बड़ी पदवी मिली हुई है. उनकी मेडिकल टीम पिछले कई महीनों से कोरोना की वैक्सीन तलाश करने की कोशिश में लगी हुई थीं. 

डॉ. शेन वी की टीम ने ही कुछ साल पहले सार्स और इबोला जैसे खतरनाक वायरसों को नियंत्रित करने की वैक्सीन बनाई थी. उन्होंने चाइना सेंट्रल टेलीविजन को इंटरव्यू करके जानकारी दी कि उन्होंने कोरोना की वैक्सीन तलाश करने में कामयाबी हासिल कर ली है. 

कोरोना की वैक्सीन दुनिया के लिए है बेहद जरुरी
कोरोना का कहर पूरी दुनिया पर दिखाई दे रहा है. अकेले अमेरिका में ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पौने तीन लाख के पार चला गया और 7 हजार 5सौ के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. 
स्पेन में 1 लाख 25 हजार लोग कोरोना से पीड़ित हैं और मरने वालों की संख्या 12 हजार के करीब पहुंच गई है.
इटली में 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग बीमार हैं और मरने वालों की संख्या इस देश में 15 हजार के करीब है.
जर्मनी में 91 हजार कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं जबकि फ्रांस में मरीजों की संख्या 82 हजार से ज्यादा है.
ब्रिटेन में ये आंकड़ा 38 हजार से ज्यादा है तो वहीं ईरान में कोविड 19 मरीजों की संख्या 56 हजार के करीब है.
कनाडा में 13 हजार, जापान में 3 हजार कोरोना मरीज हैं और दक्षिण कोरिया में ये आंकड़ा 10 हजार से ज्यादा है.

चीन का वैक्सीन पूरी दुनिया के लिए अच्छी खबर
चीन की खबरों पर पूरी तरह भरोसा करना मुश्किल है. यदि ये चीन की कोई चालबाजी नहीं है और वैक्सीन तैयार करने की खबर सच है तो जल्द से जल्द इस वैक्सीन का दुनिया के हर कोने तक पहुंचना जरूरी है. दुनियाभर में जिन्दगी पर पड़ चुके ताले और स्याह अंधेरे की तरफ बढ़ रही दुनिया के लिए ये वैक्सीन नए सवेरे का काम कर सकती है.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़