Delhi में शीतलहर का प्रकोप जारी, राजधानी में इस दिन हो सकती है बारिश

ष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में कई स्थानों पर दिन में शीतलहर चलने का पूर्वानुमान है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 17, 2022, 11:35 AM IST
  • राजधानी में छाया रहेगा हल्का कोहरा
  • प्रदूषण के कारण 'बेहद खराब हुई हवा'
Delhi में शीतलहर का प्रकोप जारी, राजधानी में इस दिन हो सकती है बारिश

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में कई स्थानों पर दिन में शीतलहर चलने का पूर्वानुमान है. 

राजधानी में छाया रहेगा हल्का कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 87 प्रतिशत रहा. अधिकतम तापमान के 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

मौसम वैज्ञानिक ने दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल रहने और हल्के से मध्यम कोहरा छाने का पूर्वानुमान लगाया है. 

वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने यह बही अनुमान लगाया है कि दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में 21 या 22 जनवरी को बारिश हो सकती है. 

प्रदूषण के कारण 'बेहद खराब हुई हवा'

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही. 

सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 313 दर्ज किया गया. पड़ोसी शहर, फरीदाबाद में एक्यूआई 317, गाजियाबाद में 341 और नोएडा में 302 दर्ज किया गया और वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही. 

ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में एक्यूआई क्रमश: 289 तथा 222 रहा और वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही. 

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है. 

यह भी पढ़िए: जानें कैसे देश की लेजेंड्री SUV बन गई टाटा सफारी, आज लॉन्च होगा डार्क एडिशन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़