गुड़ के सेवन से इन रोगों से होता है बचाव, जानिए किस मात्रा में लेना है सबसे अधिक फायदेमंद

गुड़ खून को पतला करने के गुण मौजूद होते हैं. इसलिए जिन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या है, उनके लिए गुड रामबाण औषधि साबित हो सकता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 27, 2022, 09:21 AM IST
  • रोज गुड़ खाने के क्या हैं फायदे
  • देसी गुड़ है ज्यादा लाभदायक
गुड़ के सेवन से इन रोगों से होता है बचाव, जानिए किस मात्रा में लेना है सबसे अधिक फायदेमंद

नई दिल्ली: गुड़ खून को पतला करने के गुण मौजूद होते हैं. इसलिए जिन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या है, उनके लिए गुड़ रामबाण औषधि साबित हो सकता है. यह रक्त का बहाव नसों में तेज करके हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है.

रोज गुड़ खाने के क्या हैं फायदे 

आपको भोजन के बाद गुड़ खाना चाहिए क्योंकि यह पाचन एंजाइमों को एक्टिव करता है. ने दैनिक आहार में गुड़ को शामिल करने से पाचन में सुधार और अम्लता, सूजन और गैस की समस्या कम हो जाती है.

अपने भोजन के बाद गुड़ का एक छोटा टुकड़ा खाने से आपके भोजन के बाद की चीनी की मात्रा भी पूरी हो जाती है.
गुड़ कब्ज के इलाज और रोकथाम के लिए भी अच्छा होता है. 

यह फाइबर में समृद्ध है और एक हल्के रेचक(माइल्ड लैसेटिव) के रूप में काम करने के लिए जाना जाता है.

लीवर को डिटॉक्सीफाई करने में गुड़ की बहुत बड़ी भूमिका होती है. यह जिंक और सेलेनियम में समृद्ध है, और आयुर्वेद में लीवर के लिए एक डिटॉक्सिफाइंग एजेंट के रूप में उपयोग किया जाता है.

देशी गुड़ है ज्यादा लाभदायक

हेल्थी रहने के लिए शरीर में आयरन की उचित मात्रा मिलना आवश्यक है. खास कर गर्भवती महिलाओं को आयरन की कमी पूरा करने के लिए गुड़ खाने की सलाह दी जाती है. इससे एनीमिया, हीमोग्लोबिन आदि शिकायतों से निजात हासिल किया जा सकता है.

लड़कियों और महिलाओं को माहवारी के दर्द से छुटकारा दिलवाने के लिए गुड़ को सबसे उत्तम एवं रामबाण औषधि माना गया है. हालाँकि इसकी तासीर गर्म होती है इसलिए सर्दियों में एक चम्मच गुड़ खाना भी आपको ढेरों फायदे दे सकता है.

गुड़ एक बेहतरीन इम्यूनिटी बूस्टर है, खासकर सर्दियों के मौसम के दौरान यह हमारी इमुनिटी को दुगुना कर देता है. इसमें आयरन, सेलेनियम, जिंक, मैग्नीशियम और फास्फोरस माइक्रोन्यूट्रिएंट होते हैं जो इम्यूनिटी को बेहतर बनाने में मदद करते हैं

देशी गुड़ का उपयोग करना फायदेमंद होता है ना कि केमिकल वाला. इसकी पहचान का बड़ा सरल है. जो देशी गुड़ होता है वह दिखने में काले अथवा चिकलेटी कलर का होता है यही गुड़ श्रेष्ठ है. 

और केमिकल वाला गुड़ होता है वह सफेद रंग का होता है यह गुड़ आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है. इसलिए देशी गुड़ का ही उपयोग करें.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़