नई दिल्ली: देश में दूसरे चरण के तहत आम जनता के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु के उन लोगों को भी कोरोना वैक्सीन दी जाएगी, जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. 


कैसे करें आरोग्य सेतु App से रजिस्ट्रेशन


सबसे पहले आपको आरोग्य सेतु App में CoWin टैब के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 


इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन पेज खुलकर आ जाएगा. 


यहां आपको सबसे पहले अपने फोटो आईडी कार्ड के प्रकार का चुनाव करना होगा. 


इसके बाद आपको App में अपना नाम और उम्र दर्ज करनी होगी. 



इसके बाद आपको अपनी पहचान पत्र संख्या दर्ज करनी होगी. 


इसके बाद आपको दो विकल्पों से चुनाव करना होगा कि आप सीनियर सिटीजन के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं अथवा 45 साल से अधिक आयु के बीमार व्यक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. 


यदि आप 45 वर्ष से अधिक आयु के किसी गंभीर व्यक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, तो आपको अपना मेडिकल सर्टिफिकेट वैक्सीनेशन सेंटर लेकर जाना होगा.


रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद एक कन्फर्मेशन मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.


यह भी पढ़िए: Weather Forcast: IMD ने डराया, इस बार भयंकर सताएगी गर्मी


ध्यान देने योग्य बातें


एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अधिकतम चार लोगों का वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.


आरोग्य सेतु App में नीचे आपको एक 'Action' कॉलम दिखाई देगा. इसके नीचे आपको कैलेंडर आइकन दिखाई देगा.


इसके बाद आपको 'Appointment' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.


इसके बाद आपकी स्क्रीन पर  'Book Appointment for Vaccine' पेज खुलकर सामने आ जाएगा.


इस पेज पर आपको अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और पिनकोड जैसी जानकारी भरनी होंगी.



ये सारी जानकारी भरने के बाद आपको 'Search' बटन पर क्लिक करना होगा.


इसके बाद आपके पेज पर वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी.


यहां पर आप अपना नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकते हैं.


वैक्सीनेशन सेंटर के ऑप्शन पर जाकर उपलब्ध डेट के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी सुविधानुसार वैक्सीनेशन की तारीख का चुनाव कर सकते हैं.


तारीख का चुनाव करने के बाद आपको 'Book' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.


इसके बाद Appointment Confirmation पेज पर आपकी बुकिंग डिटेल्स दिखाई देंगी.


अगर दिखाई दे रही सारी जानकारी सही है, तो आप 'Confirm' के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं. 


अंत में आपकी स्क्रीन पर  'Appointment Successful' लिखकर आ जाएगा. 


इसके बाद आप आरोग्य सेतु App से अपनी वैक्सीनेशन डिटेल्स डाउनलोड कर सकते हैं. 


यह भी पढ़िए: IGNOU Admission 2021: जनवरी सेशन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, जानिए कैसे करें आवेदन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.