CoWIN: आज से शुरू होगा 18 साल से अधिक के लोगों का रजिस्ट्रेशन, जाने पूरी प्रक्रिया
आज से कोरोना के खिलाफ जंग के बीच 18 साले से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है. जानिए कैसे करें?
नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ खिलाफ 1 मई से शुरू होने वाली तीसरे चरण के वैक्सीनेशन की जंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 अप्रैल यानी आज से शुरू हो गई है. वैक्सीनेशन की तीसरे चरण में 18 साल से अधिक की उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा. इससे पहले दो चरण में 45 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों को केंद्र सरकार ने मुफ्त टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू की थी.
पिछले दो चरण की तुलना में इस बार थोड़ा फर्क यह है कि इस बार टीका लगवाने वालों को निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. निजी अस्पतालों के लिए टीके के दाम का ऐलान सरकार ने कर दिया है. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को सीरम इंन्सटीट्यूट और भारत बायोटेक से सीधे टीका खरीदने की छूट दे दी है.
हालांकि राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों को केंद्र से अधिक कीमत चुकता करनी होगी. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे कई राज्यों ने अपने यहां 18 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को मुफ्त में टीका लगाने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में आईए जानते हैं कैसी है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया.
रजिस्ट्रेशन के लिए CoWIN प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. तीसरे चरण के लिए प्लेटफॉर्म में जरूरी बदलाव किए गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा मुहैया कराई जा सके. कोविन पर आपको वैक्सीन की कीमत, मुफ्त और पेड वैक्सीनेशन सेंटर और कीमत का भी अपडेट मिलेगा.
क्या मिलेगा वैक्सीन चुनने का विकल्प?
सरकारी अस्पतालों में लोगों को वैक्सीन चुनने का विकल्प नहीं मिलेगा लेकिन निजी अस्पतालों और वैक्सीनेशन सेंटर्स को इस बात की जानकारी देनी होगी कि उनके कोविशील्ड या कोवैक्सीन कौन सी लग रही है. निजी अस्पतालों और सेंटर्स को पोर्टल पर वैक्सीनेशन की कीमतों की भी जानकारी देनी होगी.
कैसे कराएं वैक्सीन रजिस्ट्रेशन?
CoWIN के जरिए रजिस्ट्रेशन के लिए आपको उसकी वेबसाइट https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन करनो होगा. इसके अलावा आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करके वैक्सीनेशन के लिए खुद को रजिस्टर करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा. उसी नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए ओटीपी(वन टाइम पासवर्ड) आएगा.
चाहिए कौन से डॉक्यूमेंट?
कोविन पर वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, वोटर आईडी कार्ड में से किसी एक का इस्तेमाल करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
एक मोबाइल नंबर से कितनों का रजिस्ट्रेशन?
एक मोबाइल नंबर के जरिए अधिकतम चार लोगों का रजिस्ट्रेशन हो सकता है. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लोगों को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं अदा करना होगा. ये चारों लोग अलग-अलग दिन जाकर टीका लगवा सकते हैं. हालांकि सभी को अपना पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य है. जो पहचान पत्र ले जाएं उसी के अनुरूप कोविन पर अपना नाम, उम्र जैसी जानकारी भरें.
रजिस्ट्रेशन के बाद कैसे करें तारीख और सेंटर का चुनाव
कोविन पर लॉग-इन करने के बाद आपको अपने क्षेत्र का पिनकोड या राज्य और जिला चुनकर अपने करीबी वैक्सीनेशन सेंटर का चुनाव कर सकते हैं और अपनी सहूलियत के अनुरूप तारीख और समय पर अपाइंटमेंट ले सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन अपॉइंटमेंट स्लिप डाउनलोड की जा सकती है.
क्या हो सकता है कैंसल या रीशेड्यूल?
रजिस्ट्रेशन को कोविन पोर्टल पर रीशेड्यूल करने की भी सुविधा है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन केवल कोविन पोर्टल की वेबसाइट के जरिए हो रहा है. CoWIN App का इस्तेमाल रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं हो रहा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.