नई दिल्ली: कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि बहुत से क्रेडिट कार्ड रखना फायदेमंद है अथवा नुकसानदायक. आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड के लाभ और नुकसान के बारे में:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेगुलर खर्च के लिए अलग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें


हर घर में कई तरह खर्चे होते हैं. आप घर का सामान जुटाने के लिए एक अलग से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस क्रेडिट कार्ड में उतनी ही लिमिट रखें, जितना की आप महीने भर के घरेलू खर्च में इस्तेमाल करते हैं.


इस कार्ड से आप ग्रोसरी, हायजिन आइटम, टॉयलेटरीज, डेली मेडिसिन, कुकिंग गैस आदि खरीद सकते हैं. इस कार्ड का इस्तेमाल आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में कर सकते हैं. आप ऑनलाइन App या पोर्टल पर शॉपिंग करके इससे रिवॉर्ड पॉइंट जीत सकते हैं. 


इमरजेंसी खर्च के लिए अलग रखें क्रेडिट कार्ड


कई बार ऐसा होता है, जब आपको आपात स्थित में पैसों अथवा कुछ खरीदने की आवश्यकता पड़ जाती है. तब आप यह समझ नहीं पाते हैं की आप पैसे कहाँ से जुटाएं. अगर मान लीजिए आप पर कोई स्वास्थ्य आपात की स्थिति आ जाती है, तो आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर परेशानी से बच सकते हैं. 


इस कार्ड की लिमिट हमेशा ज्यादा रखनी चाहिए, क्योंकि इमरजेंसी के खर्च अधिक होते हैं. लेकिन इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि इस कार्ड का इस्तेमाल हमेशा इमरजेंसी पड़ने पर ही करें. अन्य किन्हीं स्थितियों में इसका इस्तेमाल करने से बचें. 


क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को लकर यह बात जरूर ध्यान रखें कि हमेशा उतने ही क्रेडिट कर अपने पास रखें, जितने कार्ड्स की आपको आवश्यकता है.


कई क्रेडिट कार्ड्स पर आपको वार्षिक शुल्क और कई तरह के सर्विस चार्जेस भी चुकाने पड़ते हैं. इसलिए बेफिजूल के खर्च से बचने के लिए उतने ही क्रेडिट कार्ड्स का सब्सक्रिप्शन लेन, जितने आपके लिए जरूरी हैं. 


यह भी पढ़िए: CBSE 12th Exam: रिजल्ट से नाखुश छात्र इस महीने दे सकते हैं बारहवीं की परीक्षा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.