नई दिल्ली: कल 29 अक्टूबर को भाई-दूज का त्योहार है. इस दिन एक बहन अपने भाई की आरती करती है, टिका करती है और मिठाईयां खिलाकर भाई की लंबी उम्र की कामना करती है. भाई भी बहन को तोहफो के साथ ही उसकी रक्षा का वचन देता है.
इस पावन अवसर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली व दिल्ली NCR में रहने वाली अपनी बहनों को भाई-दूज का गिफ्ट दिया है.
कल से दिल्ली की हर बस में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मार्शल लगाए जा रहे हैं
कुल 13,000 मार्शल बसों में बीमार की मदद भी करेंगे एवं अन्य किसी भी आपात स्तिथि से निपटेंगे
दिल्ली अकेला राज्य है जहां लोगों की सुरक्षा और मदद के लिए हर बस में मार्शल नियुक्त किए जा रहे हैं। pic.twitter.com/zwfVxHTbQ8
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 28, 2019
13,000 मार्शल करेंगे महिलाओं की सुरक्षा
गिफ्ट में फ्री बस सेवा के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए 13,000 मार्शल तैनात किए गए हैं. यह मार्शल महिलाओं की सुरक्षा का तो ध्यान रखेंगे ही साथ ही बीमार महिलाओं की बसों में मदद भी करेंगे.
बसों में रोज 5 लाख महिलाएं करती हैं सफर
बता दें कि बसों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में लगभग 5500 बसें चल रही है. जिसमें 3800 डीटीसी और 1600 के लगभग कलस्टर बसें हैं. इन बसों में रोजाना लगभग 30 लाख लोग डीटीसी से और 12 लाख लोग कलस्टर बसों से आना जाना करते हैं. 30 लाख लोगों में लगभग 15 फीसदी महिलाएं हैं यानि 5 लाख महिलाएं रोजाना दिल्ली में बसों से सफर करती हैं.
Delhi: Free rides for women in DTC, cluster buses from today
Read @ANI Story | https://t.co/z0IKfEykJZ pic.twitter.com/qw2xs23coq
— ANI Digital (@ani_digital) October 29, 2019
कुछ इस तरह महिलाओं को मिलेगा फ्री सफर का तोहफा
फ्री सफर करने के लिए महिलाओं को बस कंडक्टर से पिंक कलर की जर्नी पास मिलेगा और इस पास से ही महिलाएं डीटीसी की AC/ NON AC व कलस्टर बसों में सफर कर पाएंगी. अब तक 1.5 करोड़ फ्री पास प्रिंट करवाए जाने की सूचना है. प्रति दिन 10 लाख पिंक पास इशू किए जाएंगे. इसके लिए दिल्ली सरकार डीटीसी बसों को 10 रुपये प्रति सवारी देगी. इस स्कीम को फिलहाल मार्च 2020 तक लागू किए जाने की बात की गई है.