Delhi Weather: दिल्ली के इस इलाके में 2.2 डिग्री पहुंचा पारा, आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Weather Update: दिल्ली में मौसम की सबसे सर्द सुबह, पारा तीन डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में जबरदस्त शीत लहर के चलते बृहस्पतिवार को मौसम की सबसे सर्द सुबह दर्ज की गई, जब पारा तीन डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 5, 2023, 10:58 AM IST
  • दिल्ली के इन इलाकों में 3 डिग्री के नीचे लुढ़का पारा
  • दिल्ली में मौसम विभाग ने जारी किय ऑरेंज अलर्ट
Delhi Weather: दिल्ली के इस इलाके में 2.2 डिग्री पहुंचा पारा, आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली में मौसम की सबसे सर्द सुबह, पारा तीन डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में जबरदस्त शीत लहर के चलते बृहस्पतिवार को मौसम की सबसे सर्द सुबह दर्ज की गई, जब पारा तीन डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. 

दिल्ली के इन इलाकों में 3 डिग्री के नीचे लुढ़का पारा

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बृहस्पतिवार सुबह घना कोहरा छाया. सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता घटकर 50 मीटर तक रह गई. दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को वहां पारा 4.4 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. लोधी रोड, आयानगर और रिज के मौसम केंद्रों पर न्यूनतम तापमान क्रमशः 2.8 डिग्री सेल्सियस, 2.2 डिग्री सेल्सियस और 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

दिल्ली में मौसम विभाग ने जारी किय ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के लिए बृहस्पतिवार और शुक्रवार के वास्ते ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), मौसम संबंधी चेतावनी के लिए चार रंग के अलर्ट का इस्तेमाल करता है, जिनमें हरा (कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), पीला (ध्यान दें और नवीनतम जानकारी रखें), नारंगी (तैयार रहें) और लाल (कार्रवाई करें) शामिल हैं. 

वायु गुणवत्ता में सुधार के चलते राजधानी में ये पाबंदियां समाप्त

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में सुधार के बीच केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग ने बुधवार को प्राधिकारों को चरणबद्ध कार्रवाई कार्ययोजना (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत गैर जरूरी निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर रोक समेत लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने का निर्देश दिया. दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार को 385 से सुधर कर शाम चार बजे 343 पर रहा. 

यह भी पढ़िए: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी अपडेट, नहीं बढ़ेगी GPF पर ब्याज दर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़