पूरी दुनिया में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस से ऐसे करें बचाव
कोरोना वायरस पूरी दुनिया में चिंता का कारण बना गया है. इसके शिकार लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. भारत में भी इसके कुछ मामले सामने आए हैं. आईए आपको बताते हैं कोरोना वायरस से बचने के उपाय-
नई दिल्ली: चीन में रहस्यमयी कोरोना वायरस(Coronavirus) से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि खतरनाक कोरोना वायरस की चपेट में आने से अबतक 25 लोगों की मौत हो गई है. जबकि इसके 830 मामलों की पुष्टि की गई है.
भारत में सामने आए मामले
कोरोना वायरस(Coronavirus) से चीन के हुबेई प्रांत में 24 और हेबेई में एक की मौत हुई है. गुरुवार मध्यरात्रि तक, हांगकांग में दो, मकाऊ में दो और ताइवान में एक मामले की पुष्टि हुई. थाईलैंड में तीन मामलों की पुष्टि की गई थी, जिनमें से दो मरीज अब ठीक हैं. जापान में इस रोग की चपेट में आया एक मरीज अब ठीक है. जबकि दक्षिण कोरिया, अमेरिका और सिंगापुर में एक-एक और वियतनाम में दो मामलों की पुष्टि हुई है.
वहीं, भारत में भी कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मामले आए हैं. जिसमें से एक मामला केरल की नर्स का है. जबकि दो मामले मुंबई में सामने आए हैं. ये सभी लोग चीन में रहकर आए थे.
क्या है कोरोना वायरस(Coronavirus)
कोरोना असल में वायरसों का एक बड़ा समूह है जो जानवरों में आम है. अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीएस) के अनुसार, कोरोना वायरस जानवरों से मनुष्यों तक पहुंच जाता है. नया चीनी कोरोनो वायरस, सार्स वायरस की तरह है. इसके संक्रमण से बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं हो जाती हैं. यह न्यूमोनिया का कारण भी बन सकता है.
हांगकांग विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के वायरोलॉजिस्ट लियो पून, जिन्होंने पहले इस वायरस को डिकोड किया था, उन्हें लगता है कि यह संभवतः एक जानवर में शुरू हुआ और मनुष्यों में फैल गया.
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के उपाय:-
सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण वाले लोगों से करीबी संपर्क बनाने से बचें.
अपने हाथ साबुन और पानी या अल्कोहल युक्त हैंड रब से साफ करें.
मीट और अंडों को अच्छे से पकाएं.
खांसते या छींकते वक्त अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या हाथ से ढंक लें.
जंगल और खेतों में रहने वाले जानवरों के साथ असुरक्षित संपर्क ना रखें
ये भी पढ़ें-सऊदी में केरल की एक नर्स कोरोना वायरस की चपेट में
ये भी पढ़ें-यूएस में सामने आया कोरोना वायरस से संक्रमित पहला व्यक्ति
ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस से भारत को भी खतरा, दो लोगों के पीड़ित होने की आशंका
ये भी पढ़ें- इस चटोरी महिला की वजह से दुूनिया में फैला कोरोना वायरस