Driving Licence: अब घर बैठे कराएं ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूअल, जानिए कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई

अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर होने वाला है, तो इससे जुड़े कुछ जरूरी नियमों को जानना बेहद जरूरी है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 2, 2021, 08:49 AM IST
  • जानिए कब खत्म होती है ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडिटी
  • जानिए कैसे ऑनलाइन रिन्यूअल की क्या है प्रक्रिया
Driving Licence: अब घर बैठे कराएं ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूअल, जानिए कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई

नई दिल्ली: किसी भी वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बेहद आवश्यक है. अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पकड़े जाते हैं, तो आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है. 

अधिकतर लोग यह भी नहीं जानते हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस सिर्फ 20 सालों तक वैलिड होता है. इस अवधि के बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराना पड़ता है. 

कब खत्म होती है लाइसेंस की वैलिडिटी

ड्राइविंग लाइसेंस सिर्फ 20 सालों तक के लिए वैलिड होता है. अगर आपके ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडिटी खत्म हो जाती है, तो आपके पास सिर्फ एक साल का समय होता है, इस अवधि के भीतर ही आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराना होता है. 

अगर आप इस एक साल के भीतर अपना लाइसेंस रिन्यू नहीं कराते हैं, तो आपको फिर से लाइसेंस बनवाने की पूरी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. 

सबसे पहले आपको लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पड़ेगा. इसके बाद आपका नया परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बन पाएगा. 

यह भी पढ़िए: SSC Exam: जारी हुई SSC CGL, CHSL सहित कई अन्य परीक्षाओं की तारीख

ऑनलाइन कराएं अपने लाइसेंस का रिन्यूअल

  • अगर आपका लाइसेंस एक्स्पिरे हो गया है, तो अब आप घर बैठे ही इसे रिन्यू करा सकते हैं. देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप होने के कारण RTO ने यह सुविधा शुरू की है. 

  • आइए जानते हैं कि कैसे आप घर बैठे ही ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के रिन्यूअल के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. 

  • इसके लिए आपको Parivahan.gov.in लिंक को ओपन करना होगा. 

  • इसके बाद आपको अपना राज्य एवं अपने शहर का चुनाव करना होगा. 

  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिख रहे 'लाइसेंस रिन्यू' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

  • इसके बाद आवेदन पत्र में आपको अपनी निजी जानकारी भरनी होगी. 

  • इसके बाद आपको पहचान पत्र के रूप में बर्थ सर्टिफिकेट, एड्रेस प्रूफ आदि अपलोड करने होंगे.

  • आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे. 

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पेमेंट का ऑप्शन खुलकर सामने आ जाएगा. 

  • यहां पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस के रिन्यूअल की फीस जमा करनी होगी. 

  • इसके बाद यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. 

  • आप प्रक्रिया पूरी होने की रिसिप्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़िए: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार उछाल, जानिए मंगलवार को कितने बढ़े दाम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़