नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(EPFO) ने सभी पीएफ खाताधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है. EPFO ने सभी खाताधारकों के खाते में 8.50 प्रतिशत की दर से ब्याज के पैसे जमा कर दिए हैं.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 23 करोड़ से भी अधिक पीएफ खाताधारकों के खाते में ब्याज के पैसे जारी कर दिए हैं. यह रकम 8.50 प्रतिशत की दर से क्रेडिट की गई है.
आप घर बैठे ही यह पता लगा सकते हैं कि आपके खाते में ब्याज की रकम क्रेडिट हुई है अथवा नहीं. इसके लिए आपको बेहद आसान सी प्रक्रिया को अपनाना होगा.
ऐसे चेक करें PF खाते का बैलेंस
आप EPFO की SMS सर्विस, Missed Call सर्विस और उमंग App के जरिए पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
SMS के जरिए अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो आपको मोबाइल नंबर 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा. इसके लिए यह जरूरी है कि आपके UAN नंबर के साथ आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.
Missed Call के जरिए पीएफ खाते का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर एक मिस्ड कॉल देनी होगी.
इसके बाद ही कुछ ही देर में आपके मोबाइल नंबर पर आपके पीएफ खाते की डिटेल्स और उपलब्ध बैलेंस की जानकारी भेज दी जाएगी. हालांकि इसके लिए आपका UAN नंबर पैन और आधार से लिंक होना चाहिए.
UMANG App के जरिए पीएफ खाते का बैलेंस चेक करने के लिए आपको एप में जाकर EPFO के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद आपको 'View passbook' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद आपको UAN नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करना होगा.
-
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मैसेज आएगा. यह ओटीपी दर्ज करते ही आप अपना पीएफ बैलेंस देख सकते हैं.
ऑनलाइन ऐसे चेक करें बैलेंस
-
आप EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर भी ऑनलाइन बैलेंस चेक कर सकते हैं.
-
यहां पर आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा आदि भरना होगा.
-
इसके बाद पासबुक सेक्शन में जाकर आना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़िए: UP के परिषदीय स्कूलों में 31 दिसंबर से शुरू हो रहा इतने दिनों का लंबा शीतकालीन अवकाश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.