EPFO: पीएफ पर ब्याज दर घटकर 8.1% होने के बाद आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर, जानिए पूरा कैलकुलेशन

EPFO: वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर ब्याज दर घटाकर पिछले वित्त वर्ष की 8.5 प्रतिशत की दर से घटाकर 8.1 फीसदी करने का प्रस्ताव शनिवार को किया गया. यह बीते चार दशक से भी अधिक समय में सबसे कम ब्याज दर है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 12, 2022, 04:44 PM IST
  • जानिए नई ब्याज दरों का आपकी जेब पर असर
  • चार दशकों में सबसे कम हुईं पीएफ पर ब्याज दर
EPFO: पीएफ पर ब्याज दर घटकर 8.1% होने के बाद आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर, जानिए पूरा कैलकुलेशन

नई दिल्लीः EPFO: वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर ब्याज दर घटाकर पिछले वित्त वर्ष की 8.5 प्रतिशत की दर से घटाकर 8.1 फीसदी करने का प्रस्ताव शनिवार को किया गया. यह बीते चार दशक से भी अधिक समय में सबसे कम ब्याज दर है. इससे पहले ईपीएफ पर ब्याज दर सबसे कम 8 फीसदी 1977-78 में थी. ईपीएफओ ने 31 मार्च को समाप्त हो रहे चालू वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर उसके करीब पांच करोड़ सदस्यों के लिए तय की. 

शनिवार को हुई थी बैठक
एक सूत्र ने बताया, ‘ईपीएफओ की निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की शनिवार को बैठक हुई, जिसमें 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर 8.1 फीसदी रखने का फैसला लिया गया.’ 

सूत्रों ने कहा कि ईपीएफओ के पास जमा धन पर उसकी आय के आधार पर ब्याज दर तय की जाती है. जमाराशि 13 प्रतिशत बढ़ी है, वहीं ब्याज से आय केवल 8 प्रतिशत बढ़ी है. 

सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने साल 2020-21 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर 8.5 रखने का निर्णय मार्च 2021 में लिया था. इसे अक्टूबर 2021 में वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दी थी. अब सीबीटी के हालिया फैसले के बाद 2021-22 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर की सूचना वित्त मंत्रालय को अनुमोदन के लिए भेजी जाएगी. 

ब्याज दरें चार दशक में सबसे कम
मार्च 2020 में ईपीएफओ ने 2019-20 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर सात साल में सबसे कम 8.5 फीसदी करने का फैसला किया था, जो 2018-19 में 8.65 फीसदी और 2017-18 में 8.55 फीसदी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईपीएफओ की ओर से तय की गई यह ब्याज दर पिछले चार दशक से ज्यादा समय से यानी 1977-78 के बाद से सबसे कम है. जब ईपीएफ की ब्याज दर 8 फीसदी थी.

इतने रुपये की होगी कटौती
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर आपकी सैलरी 50 हजार रुपये है तो आपके पीएफ खाते में सालाना 1.29 लाख रुपये जमा होंगे. इस पर 8.5% ब्याज दर के हिसाब से आपको 10,965 रुपये ब्याज मिलता. लेकिन अब 8.1 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आपको 10,449 रुपये का ब्याज मिलेगा. इस हिसाब से आपके पीएफ पर ब्याज की सालाना आय में 516 रुपये की कमी आएगी.

यह भी पढ़िएः रात में अचानक टूट जाती है नींद, लगता है डर, तो ये उपाय करने से मिलेगी निजात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़