EPFO में ई-नॉमिनेशन से मिलता है 7 लाख रुपये का बीमा, जानें नॉमिनेशन का स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

इपीएफओ सदस्यों के लिए ई-नॉमिनेशन करना बेहद ही जरूरी है. ई-नॉमिनेशन के जरिए इपीएफ खाताधारकों को कई तरह के लाभ मिलते हैं. इपीएफओ ने अपने हालिया ट्वीट के जरिए सदस्यों को ई-नॉमिनेशन के फायदों के बारे में जानकारी दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 25, 2022, 03:29 PM IST
  • इपीएफओ के सदस्यों के लिए ई-नॉमिनेशन करना बेहद ही जरूरी है.
  • ई-नॉमिनेशन के जरिए इपीएफ खाताधारकों को मिलते हैं कई तरह के फायदे
EPFO में ई-नॉमिनेशन से मिलता है 7 लाख रुपये का बीमा, जानें नॉमिनेशन का स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

नई दिल्ली. नौकरीपेशा लोगों के लिए पेंशन मैनेज करने वाली संस्था इपीएफओ (EPFO) ई नॉमिनेशन पर खासा जोर दे रही है. इपीएफओ आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत अपने सदस्यों को ई नॉमिनेशन के फायदे बता कर, इसे पूरा करने के लिए प्रेरित भी कर रही है. ई-नॉमिनेशन के पीछे इपीएफओ का उद्देश्य अपने सदस्यों के परिवार को सोशल सिक्युरिटी प्रदान करना है. ई-नॉमिनेशन के फायदे को बता ने के लिए इपीएफओ ने अपने सदस्यों के लिए एक ट्वीट भी किया है. 

इपीएफओ का ट्वीट

इपीएफओ ने अपने हालिया ट्वीट के जरिेए, सदस्यों को ई-नॉमिनेशन से जुड़े फायदों के बारे में बताया है. अगर आपने अपने इपीएफ अकाउंट में किसी को नॉमिनी नहीं बनाया है, तो आपको परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा. नॉमिनी ऐड नहीं करने पर पीएफ अकाउंट से पैसा निकालने में दिक्कत आती है. 

ई-नॉमिनेशन के फायदे

ई-नॉमिनेशन करने पर इपीएफ सदस्य को तीन तरह के बड़े फायदे मिलते हैं. सबसे पहला, अगर किसी आकस्मिक हालातों में खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो, दावे का ऑनलाइन निपॉान किया जा सकता है. 

दूसरा, बनाए गए नॉमिनी को पीएफ के साथ पेंशन और बीमा (7 लाख रुपये तक) का ऑनलाइन भुगतान किया जाता है. इपीएफओ अपने सदस्यों और उनके परिवारजनों को कुछ सोशल सिक्योरिटी का लाभ देता है. इनमें इंप्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंशोरेंस स्कीम (EDLI) के तहत खाताधारक की आकस्मिक मृत्यु में नॉमिनी को 7 लाख रुपये तक की बीमा राशि मिलती है. अगर आपने ई-नॉमिनेशन नहीं किया है तो आपके परिवार को इसका लाभ नहीं मिलेगा. 

तीसरा बड़ा फायदा यह है कि, सभी तरह के दावों का तुरंत और पेपरलेस निपटान होगा. 

यह भी पढ़ें: इस सरकारी योजना में मजदूरों को मिलती है हर महीने 3 हजार की पेंशन, जानें कैसे होगा आवेदन?

कैसे करें ई-नॉमिनेशन

-सबसे पहले इपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं
-फिर अपने यूएएन और पासवर्ड को फिल करके लॉगइन करें
-मैनेज सेक्शन में जाकर लिंक ई-नॉमिनेशन पर क्लिक करें
-नॉमिनी का नाम फोटो और बाकी जानकारी सबमिट करें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़