नई दिल्ली: क्रिसमस के त्यौहार से पहले केंद्र सरकार ने PF खाताधारकों को बड़ा तोहफा दिया है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 22.55 करोड़ PF खाताधारकों के खाते में 8.50 प्रतिशत की दर से ब्याज के पैसे जारी किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी PF खाताधारक हैं, तो आप इनमें से किसी भी प्रकिया को अपनाकर अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.


मिस्ड कॉल के जरिए चेक करें अपना बैलेंस


अगर आप PF खाताधारक हैं और आपका मोबाइल नंबर आपके PF खाते से लिंक्ड हैं, तो आप बिना UAN नंबर के भी अपने PF खाते के बैलेंस के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.


EPFO खाताधारक 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल करके अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं.


इस नंबर पर मिस्ड कॉल करते ही कुछ समय के भीतर आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आपका UAN नंबर और PF खाते में उपलब्ध बैलेंस की जानकारी भेज दी जाती है.


SMS के जरिए चेक करें अपना बैलेंस


कोई भी PF खाताधारक EPFO की SMS सुविधा का लाभ उठाकर भी अपने PF खाते का बैलेंस जान सकता है.


इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको 77382-99899 नंबर पर 'EPFOHO UAN' लिखकर SMS करना होगा.


SMS करते ही कुछ समय के भीतर आपके नंबर पर आपका UAN नंबर और PF खाते में उपलब्ध बैलेंस की जानकारी भेज दी जाएगी.


इस तरह भी चेक कर सकते हैं अपने खाते का बैलेंस


सबसे पहले PF खाताधारक को https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login वेबसाइट पर विजिट करना होगा.


इसके बाद आपको अपने UAN नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करना होगा.


लॉग इन करने के बाद आप वेबसाइट पर जाकर अपने PF खाते का बैलेंस जान सकते हैं.


इसके अलावा आप 'UMANG' App के जरिए भी अपने PF खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़िए: गोबर बेचकर खरीदा लैपटॉप, इस योजना से लोग कर रहे हजारों की कमाई


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.