काफी सस्ती मिलेगी किसानों को यह खाद, डीडीए ने किया बड़ा ऐलान

देश भर के किसानों के लिए डीडीए की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है. डीडीए ई कॉमर्स कंपनियों के जरिए किसानों को सस्ती कीमतों में वर्मीकम्पोस्ट बेच सकता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 26, 2022, 05:01 PM IST
  • काफी सस्ती मिलेगी किसानों को यह खाद
  • वर्मीकम्पोस्ट को लेकर किया ये बड़ा ऐलान
काफी सस्ती मिलेगी किसानों को यह खाद, डीडीए ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्लीः अपने पार्कों में केंचुआ खाद (वर्मीकम्पोस्ट) के रिकॉर्ड उत्पादन से दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) काफी खुश है.  डीडीए ने ई-वाणिज्य कंपनियों के जरिए वर्मीकम्पोस्ट बेचने पर विचार कर रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में डीडीए के अधीन करीब 800 उद्यान आते हैं जिनमें से 133 में यह खाद तैयार की जाती है.

डीडीए बना रहा है वर्मीकम्पोस्ट

अधिकारी ने कहा, ''डीडीए ने दिसंबर 2020 से अपने उद्यानों के लिए उर्वरक नहीं खरीदे हैं. हम उद्यानों के हरित अपशिष्ट का इस्तेमाल करके खुद ही खाद का निर्माण कर रहे हैं'' एजेंसी ने 2021 में 13,000 क्विंटल केंचुआ खाद तैयार की थी.

उसने इस साल 40,000 क्विंटल खाद तैयार करने का लक्ष्य रखा था. अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इसे अब बेचने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि डीडीए ई-वाणिज्य कंपनियों के जरिए इस खाद को ऑनलाइन बेचने पर बातचीत कर रहा है.

सस्ता होगा वर्मीकम्पोस्ट

उन्होंने कहा कि बाजार में उपलब्ध अन्य ब्रांड की तुलना में उनकी खाद काफी बेहतर और सस्ती होगी. स्वर्ण जयंती पार्क, संजय वन, संजय झील, हौज खास, सेक्टर 5 द्वारका, मिलेनियम पार्क और वसंत उद्यान में समेत कई स्थानों पर खाद तैयार की जा रही है.

बता दें कि आए दिन देश भर के कई अलल-अलग जगहों से उर्वरक की किल्लत की खबरें सामने आती है. ऐसे में कुछ दुकानदार किसानों को कालाबाजारी के जरिए खाद बेचते हैं. इस कारण किसानों को ज्यादा दाम में खाद खरीदना पड़ता है. डीडीए के इस कदम से किसानों को राहत मिलने की उम्मदीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- अब अजमेर शरीफ में शिवालय होने का दावा किसने किया? स्वास्तिक पर उठाया सवाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़