नई दिल्लीः Gold, Silver Price Latest Update: त्योहारी सीजन (Festive Season) शुरू हो चुका है. आपके पास त्योहारों को खास बनाने का शानदार मौका है. आप सोना खरीदकर त्योहारों की चमक में चार चांद लगा सकते हैं. अभी सोने के दाम (Gold Price Today) इसकी रेकॉर्ड कीमत से काफी कम हैं. इसी तरह चांदी का भाव (Silver Price Today) भी पिछले महीने के मुकाबले साढ़े तीन हजार रुपये से कम है. जानकार बताते हैं कि नवरात्रि (Navratri 2021), दशहरा (Dussehra 2021) और दिवाली (Diwali 2021) के दौरान सोना खरीदने के लिए यह सबसे सही समय है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

46,940 रुपये है सोने का भाव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का भाव (24 Carat Gold Price) 46,940 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया. इसी तरह 22 कैरेट सोने का मूल्य (22 Carat Gold Price) 45,940 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया. एक महीने पहले यानी 8 सितंबर को 24 कैरेट सोने का दाम 47,120 रुपये प्रति दस ग्राम और 22 कैरेट सोने का मूल्य 46,120 रुपये प्रति दस ग्राम था. 


महीनेभर में गिरे चांदी के दाम
सर्राफा बाजार में चांदी के दाम (Silver Rate) की बात की जाए तो शुक्रवार को एक किलो चांदी का भाव (Silver Rate Today) 61,200 रुपये दर्ज किया गया. वहीं, एक महीने पहले यानी 8 सितंबर को 1 किलो चांदी के रेट (Silver Price) 64,800 रुपये थे. 


यह भी पढ़िएः PM Kisan Yojana: इस तारीख को किसानों के खाते में आएगी 10वीं किस्त, ऐसे चेक करें स्टेटस


रिकॉर्ड कीमत से काफी सस्ता है सोना
याद रहे कि कोरोना महामारी (Corona) के चलते साल 2020 में लोगों ने सोने में काफी निवेश किया था. अगस्त 2020 में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. तब 10 ग्राम सोने का भाव 56,191 रुपये था. अब सोने की कीमत 46,940 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. इस तरह अगस्त 2020 के मुकाबले सोने के भाव में 9,251 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.