Gold Price: हफ्तेभर से लगातार गिर रहे सोने के दाम, जानिए कितना सस्ता हुआ गोल्ड

Gold Price: उतार-चढ़ाव देख रहे सर्राफा बाजार में मार्च के दूसरे कारोबारी सप्ताह में गिरावट देखने को मिली. इस सप्ताह सोने-चांदी के दाम में कमी दर्ज की गई. जानकार इस कमी के पीछे की वजह शादी-विवाह का सीजन नहीं होने को भी बता रहे हैं.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 13, 2022, 06:32 PM IST
  • जानिए कितना सस्ता हुआ सोना
  • चांदी की कीमत में भी आई गिरावट
Gold Price: हफ्तेभर से लगातार गिर रहे सोने के दाम, जानिए कितना सस्ता हुआ गोल्ड

नई दिल्लीः Gold Price: रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते उतार-चढ़ाव देख रहे सर्राफा बाजार में मार्च के दूसरे कारोबारी सप्ताह में गिरावट देखने को मिली. इस सप्ताह सोने-चांदी के दाम में कमी दर्ज की गई. जानकार इस कमी के पीछे की वजह शादी-विवाह का सीजन नहीं होने को भी बता रहे हैं. 7 मार्च से 11 मार्च के कारोबारी सप्ताह में सोने और चांदी दोनों के भाव नीचे आए. 

हर दिन सस्ता हुआ सोना
सोने की बात करें तो 7 मार्च यानी सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव 53,595 रुपये प्रति दस ग्राम था. 8 मार्च को इसमें 47 रुपये की कमी आई. यह 53,548 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ. 9 मार्च को सोना 407 रुपये सस्ता हुआ और इसका दाम 53,141 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. 

कुल 1,133 रुपये की कमी आई
10 मार्च को सोने का भाव 261 रुपये गिरकर 52,880 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. 11 मार्च को सोने में 418 रुपये की टूट देखने को मिली और यह 52,462 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, इस बिजनेस वीक (7-11 मार्च) में 10 ग्राम सोने के भाव में 1,133 रुपये की कमी आई.

चांदी के दाम में भी आई कमी
वहीं, चांदी के दाम की बात करें तो 7 मार्च को 1 किलो चांदी की कीमत 70,580 रुपये थी. 8 मार्च को इसमें 310 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इसकी कीमत 70,890 रुपये प्रति किलो हो गई. हालांकि, 9 मार्च को चांदी के भाव में 56 रुपये की कमी. इसका दाम 70,834 रुपये प्रति किलो हो गया.

कुल 867 रुपये सस्ती हुई चांदी
10 मार्च को चांदी के भाव में बड़ी टूट देखने को मिली. चांदी 1,019 रुपये कम होकर 69,815 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. 11 मार्च को चांदी के दाम में 102 रुपये की कमी आई और चांदी का दाम 69,713 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया. 

पूरे कारोबारी सप्ताह की बात करें तो 7 से 11 मार्च के बीच चांदी के दाम में 867 रुपये की कमी दर्ज की गई.

यह भी पढ़िएः DA Hike: कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हुई 3% की बढ़ोतरी, एरियर पर ये हुआ फैसला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़