Gold Price: धड़ाम हो गया सर्राफा बाजार, रिकॉर्ड रेट से 6,250 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड

Gold Price: सोने के दाम में बुधवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई. रिकॉर्ड रेट से भी सोना काफी सस्ता बिक रहा है. बुधवार को कमजोर मांग के बीच सटोरियों की तरफ से सौदे काटने के चलते वायदा बाजार में सोने के दाम में कमी आई.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 20, 2022, 06:20 PM IST
  • जानिए सोने का ताजा भाव
  • चांदी के दाम में भी गिरावट
Gold Price: धड़ाम हो गया सर्राफा बाजार, रिकॉर्ड रेट से 6,250 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड

नई दिल्लीः Gold Price: सोने के दाम में बुधवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, रिकॉर्ड रेट से भी सोना काफी सस्ता बिक रहा है. बुधवार को कमजोर मांग के बीच सटोरियों की तरफ से सौदे काटने के चलते वायदा बाजार में सोने के दाम में कमी आई.

331 रुपये सस्ता हुआ सोना
बुधवार को सोना 331 रुपये की गिरावट के साथ 52,418 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में जून डिलिवरी के लिए सोने का अनुबंध 331 रुपये या 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,418 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें 17,166 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों की तरफ से अपने सौदे काटने के चलते सोने की कीमतों में गिरावट हुई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,946 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

700 रुपये सस्ता हुआ 22 कैरेट गोल्ड
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, 22 कैरेट सोने की कीमत में 700 रुपये की बड़ी गिरावट आई. बुधवार को इसका मूल्य 49,150 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया. वहीं, 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 760 रुपये की कमी आई. इसका भाव 53,620 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया.

रिकॉर्ड रेट से तुलना करें तो अगस्त 2020 में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. अगर 22 कैरेट सोने की मौजूद कीमत की इसके ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो सोना अब 6,250 रुपये सस्ता बिक रहा है.

चांदी के दाम 647 रुपये गिरे
वहीं, हाजिर मांग में कमी के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार घटाया, जिससे चांदी का वायदा भाव बुधवार को 647 रुपये टूटकर 68,123 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मई डिलिवरी वाला अनुबंध 647 रुपये या 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68,123 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इसमें 5,291 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.11 प्रतिशत की गिरावट लेकर 25.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

यह भी पढ़िएः दिल्ली में कोरोना और पाबंदियों का दौर लौटा, मास्क न लगाने पर लगेगा इतना जुर्माना, जानें नई गाइडलाइंस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़