Gold Price: सोने के दाम में जबरदस्त गिरावट, रिकॉर्ड रेट से 9,600 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड

Gold Price: शादियों का सीजन चल रहा है. कई लोग सोने-चांदी के गहने खरीद रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को सोना सस्ता होने की खबर आई है. सोना सस्ता होने से ग्राहकों के चेहरे खिल उठे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 11, 2022, 08:51 PM IST
  • जानिए सोने का ताजा भाव
  • सोने के दाम में बड़ी गिरावट
Gold Price: सोने के दाम में जबरदस्त गिरावट, रिकॉर्ड रेट से 9,600 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड

नई दिल्लीः Gold Price: शादियों का सीजन चल रहा है. कई लोग सोने-चांदी के गहने खरीद रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को सोना सस्ता होने की खबर आई है. सोना सस्ता होने से ग्राहकों के चेहरे खिल उठे हैं. कमजोर मांग के बीच कारोबारियों के सौदा घटाये जाने से शुक्रवार को वायदा बाजार में सोना का भाव 184 रुपये टूटकर 48,771 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. 

सोने के भाव में रही नरमी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में फरवरी महीने की डिलिवरी के लिए सोना 184 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत घटकर 48,771 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इसमें 11,395 लॉट के लिए कारोबार हुआ. विश्लेषकों के अनुसार सटोरियों के सौदा कम किए जाने के चलते सोने के भाव में नरमी रही. 

वहीं, वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.53 प्रतिशत घटकर 1,827.70 डॉलर प्रति औंस रहा.

सोने की कीमतों में शुक्रवार को आई गिरावट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोने की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट आई. उम्मीद से अधिक अमेरिकी मुद्रास्फीति बढ़ने और फेडरल रिजर्व के अधिकारी की कड़ी टिप्पणियों के बाद अगले महीने ब्याज दर में बढ़ोतरी के आसार बन रहे हैं. इससे ट्रेजरी की पैदावार अधिक हो गई है. 

चांदी के दाम भी गिरे
वहीं, चांदी में भी 0.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जो कमी के बाद 23.12 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है. वहीं, चांदी मार्च वायदा 1.03 फीसदी यानी 653 रुपये की कमी के साथ 63 हजार रुपये पर कारोबार कर रही है.

जानिए महानगरों में कितने का बिका सोना-चांदी  
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली में 22 कैरेट सोने का मूल्य 45,800 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया. वहीं, चांदी का भाव 62,700 रुपये प्रति किलो था. इसी तरह मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,800 रुपये और चांदी 62,700 रुपये प्रति किलो पर बिका.

कोलकाता में भी सोने का भाव 45,800 रुपये प्रति दस ग्राम रहा जबकि चांदी 62,700 रुपये प्रति किलो पर बिकी. चेन्नई में 22 कैरेट सोने 46,010 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 66,800 रुपये प्रति किलो की दर पर बिकी.

रिकॉर्ड कीमत से इतना सस्ता हुआ गोल्ड
अगस्त, 2020 में सोने का भाव 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. अगर हम सोने के मौजूदा भाव 45,800 रुपये प्रति दस ग्राम की इससे तुलना करें, तो पाएंगे कि सोना ऑल टाइम हाई रेट से 9,600 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता बिक रहा है.

यह भी पढ़िएः Dry Scalp: सर्दियों में ड्राई स्कैल्प से हैं परेशान, तो अपनाइए ये घरेलू उपाय

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़