नई दिल्लीः वर्षों तक नौकरी करने के बाद जब कोई कर्मचारी रिटायर होता है तो उसकी बाकी की जिंदगी पेंशन की बदौलत आगे बढ़ती है. लेकिन, कई बार पेंशन को लेकर रिटायर्ड कर्मचारियों को कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन अब उन्हें इससे राहत मिलने वाली है. मध्य प्रदेश की पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने पेंशन के लिए पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम बनाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफिस का चक्कर
मध्य प्रदेश की पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को अब पेंशन प्रकरणों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.


लागू किया गया पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, कंपनी की ओर से पेंशन निर्धारण की प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और ऑटोमेटिक बनाया गया है. पेंशन से संबंधित सभी जानकारी एक ही पटल पर उपलब्ध कराने और उसकी समीक्षा की व्यवस्था के उद्देश्य से पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है.


पोर्टल पर मिलेगी सारी जानकारी
कंपनी से सेवानिवृत्त होने जा रहे अधिकारी और कर्मचारियों के आवेदन प्रस्तुत करने से लेकर पेंशन आदेश (पीओ), पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) जारी होने तक की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी.


एसएमएस के जरिए भेजी जाएगी जानकारी
इस प्रणाली में प्रस्तुत किए गए आवेदन के अनुमोदन और आदेश जारी होने की सूचना संबंधित पेंशनर को एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी. पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम के लिए अलग से बनाया गया है. 


इस पर लॉगिन कर पेंशन प्रकरण से संबंधित संपूर्ण जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकेगी.


माना जा रहा है कि यह सिस्टम लागू होने से रिटायर्ड कर्मचारियों को फायदा होगा.


यह भी पढ़िएः Income Tax Return: अगर खाते में नहीं आया टैक्स रिफंड का पूरा पैसा, तो जल्द कर लें यह जरूरी काम


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.