नई दिल्ली: घरेलू LPG गैस सिलेंडर के साथ गैस चोरी की समस्या या डर अक्सर बना रहता है. कई बार ऐसा होता है कि जो सिलेंडर हम खरीदते हैं उसमें से कुछ किलो गैस कम होती है. लेकिन इसका पता लगा पाना काफी मुश्किल होता है जिस वजह से इसकी शिकायत भी नहीं हो पाती है. लेकिन अब इस समस्या से आपको निजात मिलने जा रही है. दरअसल अब LPG गैस सिलेंडर पर QR Code लगाने की तैयारी की जा रही है.
इस काम में आएगा QR Code
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार यानी कल LPG Week 2022 के दौरान इस नए और खास फीचर को लॉन्च किया था. इस संबंध में उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा कि फ्यूल को ट्रेस करने का तरीका. यह एक जबरदस्त इनोवेशन है. इसे पहले से इस्तेमाल में आ रहे गैस सिलेंडरों में चिपकाया जाएगा, वहीं नए सिलेंडरों में इनको वेल्ड किया जाएगा. जब ये एक्टिवेट किए जाएंगे तो ये गैस चोरी, ट्रैकिंग और ट्रेसिंग के साथ सिलेंडरों के इन्वेंट्री मैनेजमेंट से संबंधित कई समस्याओं को हल करने में काम आएगा.
इसके साथ सिलेंडरों पर लगा QR Code गैस चोरी पर लगाम लगाने के साथ ही साथ गैस लीकिंग और सेफ्टी से संबंधित मामलों को हल करने में उपयोगी साबित होगा. अगले तीन महीनों के दौरान घरेलू LPG सिलेंडरों में इस खास QR Code को फिट किया जाएगा. इसके अलावा, QR कोड इसकी डीटेलिंग भी रखेगा कि सिलेंडर की रीफ्यूलिंग कितनी बार हुई है, कहां हुई है, सेफ्टी टेस्ट कैसा रहा है, वगैरह-वगैरह. इससे कस्टमर सर्विस भी आसान होगी.
आधार कार्ड की तरह से करेगा काम
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकार सभी LPG गैस सिलेंडरों को QR Code से लैस करेगी. इससे सिलेंडरों की ट्रैकिंग आसान हो जाएगी और गैस चोरी करने वालों को पकड़ा जा सकेगा. सिलेंडर पर लगा यह क्यूआर कोड ठीक उसी तरह काम करेगा जैसे आधार कार्ड काम करता है.
यह भी पढ़ें: Gold price today: ऑल टाइम हाई प्राइस की ओर बढ़ रहा सोना, बिगाड़ सकता है शादियों का पूरा बजट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.