नई दिल्ली: प्यार करने वालों का दिन वैलेंटाइन डे सोमवार 14 फरवरी को है. हर प्यार करने वाला शख्स सोच रहा है कि अपने वैलेंटाइन को मैसेज क्या करूं, जो मेरी मोहब्बत का इजहार कर दे. तो फिर हो जाएं तैयार मंडे का बना डालें अपनी लाइफ का सुपर डे. रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे मनाने के बाद वैलेंटाइन डे के साथ ही इश्क का सप्ताह खत्म हो जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1: मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है...
Happy Valentine Day 


2. मैंने देखा था बस एक नजर के
खातिर, क्या खबर थी की रग रग में
समां जाओगी तुम.
Happy Valentine Day


3. सात जन्मों से तेरा इंतजार किया
हर जन्म में तेरा दीदार किया.
एक बार नहीं तुझसे सौ बार प्यार किया.
Happy Valentine Day  


4. वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
Happy Valentine Day 


5. हाल कुछ ऐसा है अपना,
लगता है जैसे कोई सपना,
था मैं तन्हा इस सफर में,
तुम मिले तो अब लगता है,
कोई बन गया है अपना.
Happy Valentine Day 


6: वो पूछते हैं
क्या हुआ है तुम्हें
अब उन्हें कैसे बताएं, कि
उन्हीं से मोहब्बत हुई है…
Happy Valentine Day 


7. गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं
Happy Valentine Day 


8. दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है..
– Happy Valentine Day 


9. कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी
– Happy Valentine Day 

10. एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो के हमारा इन्तजार है तुमको,
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उलफत बस,
कहो की हमारी इस बात का इतबार है तुमको…!
– Valentine Day 2022



ये भी पढ़ें-  Happy Kiss Day 2022: हाल-ए-दिल हुआ बयां, अब आई पार्टनर से प्यार जताने की बारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.