Apple के बाकी फोन से कैसे अलग है iPhone 13? ये फीचर बनाते हैं खास

आईफोन (iPhone) की नई पीढ़ी उन्नत कैमरा अपग्रेड, तेज ए 15 बायोनिक प्रोसेसर, हमेशा ऑन डिस्प्ले, गतिशील 120 हर्ट्ज रीफ्रेश दरों और बड़ी बैटरी के साथ आएगी.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 13, 2021, 07:51 PM IST
  • जानिए आईफोन 13 की खासियतें
  • सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की राह पर है एप्पल
Apple के बाकी फोन से कैसे अलग है  iPhone 13? ये फीचर बनाते हैं खास

नई दिल्ली: एप्पल (Apple) 14 सितंबर को अपने नए आईफोन मॉडल को लॉन्च करेगा. आईफोन 13 सीरीज (iPhone 13) के अपने आगामी लॉन्च के साथ भारतीय बाजार में अपनी पहुंच को बढ़ाने की कोशिश करेगा. माना जा रहा है कि इसमें पूरे साल संभावित दो अंकों की वृद्धि होगी.

यूं बढ़ेगा एप्पल का मार्केट
कंपनी ने कहा कि आईफोन (iPhone) की नई पीढ़ी उन्नत कैमरा अपग्रेड, तेज ए 15 बायोनिक प्रोसेसर, हमेशा ऑन डिस्प्ले, गतिशील 120 हर्ट्ज रीफ्रेश दरों और बड़ी बैटरी के साथ आएगी. स्थानीय असेंबली में वृद्धि, ऑनलाइन स्टोर व खुदरा पहल का विस्तार, उपभोक्ताओं की मांग और आईफोन को पसंद करने वाले एप्पल के मार्केट को बढ़ाएंगे.

यह भी पढ़िएः 4 सितंबर को लॉन्च होगा Apple iPhone 13, जानिए इसके फीचर

दूसरी तिमाही में भी दर्ज की वृद्धि
सीएमआर के हेड, ( इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप) प्रभु राम ने बताया कि जैसा कि हम सभी महत्वपूर्ण त्योहारी तिमाही में भाग लेते हैं. एप्पल को संभावित आपूर्ति शृंखला बाधाओं और घटक कीमतों में संबंधित वृद्धि सहित कुछ संभावित हेडविंड को नेविगेट करने की आवश्यकता है. सीएमआर के अनुसार, एप्पल ने इस साल दूसरी तिमाही में भारत में 140 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की, क्योंकि आईफोन 11 (iPhone 11) ने अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखा.

2% की हिस्सेदारी कब्जा सकती है कंपनी
एप्पल के 2021 में 2 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी पर कब्जा करने की संभावना है, जो अब तक का सबसे अधिक वार्षिक हिस्सा है. इसके अलावा, स्थानीय विनिर्माण इसे अपने संचालन को और अधिक स्थानीय बनाने और कर्तव्यों को बचाने में मदद करेगा, जो इसके उत्पादों की लागत लाने में मदद कर सकते हैं. 
यह भी पढ़िएः Nokia ने लॉन्च किया स्मार्टफोन C 01 Plus, सस्ते दाम में इसकी खासियत जान रह जाएंगे हैरान
मार्केट इंटेलिजेंस फर्म काउंटरप्वाइंट के रिसर्च डायरेक्टर तरुण पाठक ने कहा कि आगे बढ़ते हुए हम उम्मीद करते हैं कि एप्पल भारत में अपना सर्वश्रेष्ठ वार्षिक प्रदर्शन रिकॉर्ड करने की राह पर है. आईफोन 13 लाइनअप 5.4-इंच आईफोन 13 मिनी, 6.1-इंच आईफोन 13, 6.1-इंच आईफोन 13 प्रो और 6.7-इंच आईफोन 13 प्रो मेक्स के साथ आईफोन 12 परिवार के फोन को मिरर कर सकता है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़