भारतीय डाक विभाग ने महाराष्ट्र में निकाली बंपर भर्तियां

सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. भारतीय डाक विभाग ने बंपर वेकेंसी निकाली है, इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 28, 2019, 02:09 PM IST
    • आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर है
    • 3650 पदों पर भर्तियां निकाली गई
भारतीय डाक विभाग ने महाराष्ट्र में निकाली बंपर भर्तियां

नई दिल्ली: भारतीय डाक विभाग(Indian Post Office) ने महाराष्ट्र में कुल 3650 पदों पर भर्तियां निकाली है. सरकारी नौकरी के सपने देखने वालों के लिए यह एक बड़ा अवसर है. जो भी उम्मीदवार इच्छुक हैं यह खबर उनके लिए ही है. आवेदन की प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू की जा चुकी है और आवेदन के लिए सिर्फ दो दिनों का समय शेष रह गया है यानी आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर तक ही अप्लाई की जा सकती है.

शैक्षिक योग्यता 
आवेदनकर्ताओं की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता भारत सरकार द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना अनिर्वाय है. 

North East रेलवे में निकली बंपर भर्तियां, लिंक पर क्लिक कर ले जॉब से जुड़ी जानकारी.

आयु सीमा 
आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी गई है और OBC वर्गों के लिए 3 साल की छूट दी गई है.

आय
चयनित उम्मीदवारों को पदों के अनुसार सैलरी दी जाएगी. सैलरी 10,000 से 14,500 तक भुगतान किया जाएगा.

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये तय किया गया है. वहीं आरक्षित वर्गों और महिला वर्गों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही लिया जा रहा है.

मध्य प्रदेश सरकार करेंगी बांधों से कमाई, लिंक पर क्लिक कर जाने खबर.

आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही की जा सकती है. 

ज्यादा जानकारी व ऑनलाइन आवेदन के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखें-
http://www.appost.in/
 
भारतीय डाक विभाग में जॉब पाने का यह एक सुनहरा मौका है.

ट्रेंडिंग न्यूज़