IBPS ने असिस्टेंट ऑफिसर सहित कुल 10,645 पदों पर जारी किए आवेदन, जानिए क्या है आखिरी तारीख

IBPS ने हाल ही में कार्यालय सहायक, अधिकारी स्केल - I/ II/ III के कुल 10,645 पदों पर भर्ती जारी की है. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 13, 2021, 11:24 AM IST
  • जानिए भर्ती के लिए आवेदन की है क्या प्रक्रिया
  • जानिए भर्ती के लिए क्या है आवेदन शुल्क
IBPS ने असिस्टेंट ऑफिसर सहित कुल 10,645 पदों पर जारी किए आवेदन, जानिए क्या है आखिरी तारीख

नई दिल्ली: अगर आप बैंक में नौकरी करने के बारे में सोच रहे हैं, तो IBPS इसके लिए आपको सुनहरा मौका प्रदान कर रहा है. IBPS ने हाल ही में असिस्टेंट ऑफिसर सहित कुल 10,645 पदों पर आवेदन जारी किए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

कुल पद: 10,645
कार्यालय सहायक: 5229
अधिकारी स्केल 1: 4,115
अधिकारी स्केल 2: 1,093
अधिकारी स्केल 3: 2,08

शैक्षिणक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास भारत सरकार द्वारा किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक/सीए/एलएलबी/एमबीए की डिग्री होनी चाहिए. जो आवेदक उपरोक्त दी गई पात्रता को पूरा करते हैं, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

शैक्षणिक योग्यता में और अधिक जानकारी पाने के लिए आप IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. वर्ग विशेष के आधार पर आयु वर्ग में छूट दी गई है, इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 

यह भी पढ़िए: UP Police SI Bharti 2021: आवेदकों के लिए आखिरी मौका, ऐसे करें अप्लाई

कब कर सकते हैं आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जून, 2021 को शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी 28 जून, 2021 से पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तारीख से पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  

क्या है आवेदन प्रक्रिया

इन पदों पर सेलेक्शन के लिए आवेदक को ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना होगा. 

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए अलग-अलग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग हैं. अनारक्षित वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 850  रुपये तय किया गया है. जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विकलांग वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये तय किया गया है. 

यह भी पढ़िए: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त छुट्टियों को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़