इन आठ बैंकों में है अकाउंट, तो बढ़ सकती हैं आपकी मुश्किलें
मार्च महीने के अंत से कई बैंकों में नियम बदलने वाले हैं. अगर इन बैंकों के खाताधारक जल्द ही अपने खातों में सुधार नहीं करवाते हैं, तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
नई दिल्ली: बीते चार सालों में देश के कई बैंकों का अन्य बैंकों में विलय किया गया है. हाल ही में, कई छोटे बैंकों का भी बड़े बैंकों में विलय किया गया है.
एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है, जिसके बाद से इन बैंकों में बैंकिंग सिस्टम बदल जाएंगे.
क्या होंगे बदलाव
मार्च महीना खत्म होने के साथ ही, विलय हुई बैंकों के आईएफएससी कोड बदल जाएंगे. अभी तक ग्राहक पुरानी बैंको के आईएफएससी कोड्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.
एक अप्रैल से इन बैंकों के ग्राहकों को नए आईएफएससी कोड का इस्तेमाल करना होगा, जो कि उन बैंकों से मिलेगा, जिनमें छोटी बैंकों का विलय हुआ है.
अगर ग्राहक एक अप्रैल से पहले नया आईएफएससी कोड नहीं लेते हैं, तो उन्हें पैसे ट्रांसफर करने और डिपाजिट करने में समस्या का सामना करना पड़ेगा.
हालांकि ग्राहक बैंक जाकर पैसे जमा अथवा ट्रांसफर कर सकते हैं.
यह भी पढ़िए: UP: एडेड कॉलेजों में TGT-PGT के पदों पर भर्ती के आवेदन आज से, ऐसे करें APPLY
किन बैंकों में बदलेंगे नियम
देना बैंक, विजया बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, आंध्रा बैंक, कॉरपोरेशन बैंक और इलाहाबाद बैंक का हाल ही में अन्य बैंकों में विलय कर दिया गया है.
एक अप्रैल से इन आठ बैंकों के आईएफएससी कोड बदल जाएंगे. इन आठ बैंकों के जिन खाताधारकों ने नया आईएफएससी कोड नहीं लिया है, उन्हें एक अप्रैल से पैसे जमा अथवा ट्रांसफर करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
कैसे लेंगे नया आईएफएससी कोड
जिस बैंक में आपकी पुरानी बैंक का विलय हुआ है, आपको उस बैंक से नया आईएफएससी कोड लेना होगा.
आप अपने नए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नया आईएफएससी कोड ले सकते हैं.
नया आईएफएससी कोड मिलने के बाद आपको नई चेकबुक और नई पासबुक भी जारी करानी होगी.
यह भी पढ़िए: NEET Exam: साल में एक बार ही आयोजित होगी नीट परीक्षा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.