भारतीय डाक विभाग में निकली भर्तियां

10वीं पास कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. भारतीय डाक में बड़ी संख्या में भर्तियां जारी की गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 25, 2020, 05:42 PM IST
    • ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 23 मार्च 2020
    • ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 22 अप्रैल 2020
भारतीय डाक विभाग में निकली भर्तियां

नई दिल्ली: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर वेकेंसी जारी की है. अगर आप इस पद के लिए जरूरी योग्यता को पूरा करते हैं तो आप 22 अप्रैल 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

B.Ed की डिग्री रखने वालों के लिए पंजाब में निकली बड़ी वेकेंसी.

अगर आप ये सोचते हैं कि आप सिर्फ 10वीं पास हैं तो नौकरी कैसे मिलेगी तो अब ये सो, चना बंद कर दीजिए. भारतीय डाक (India Post) ने 10वीं पास वालों के लिए ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) के पद पर बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए वैकेंसी निकाली है.  बता दें, कैंडिडेट का सलेक्शन 10वीं परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. 

पद का नाम
भारतीय डाक ने ये भर्तियां ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर वेकेंसी निकाली है.

कुल खाली पदों की संख्या 
भारतीय डाक विभाग ने कुल 3951 पदों पर भर्तियां जारी की है.

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को भारतीय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से 10वीं में पास होना चाहिए.
    
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को आय के रूप में 10000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा.

महाराष्ट्र में इंजीनियरिंग के पदों पर निकली वेकेंसी.

आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल व अधिकतम आयु 40 साल (उम्र का कैलकुलेशन 23 मार्च 2020 के आधार पर) होना चाहिए.

आवेदन शुल्क
पोस्ट ऑफिस (Post Office) में इस पद पर निकली वेकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी औऱ ईडब्ल्यूएस (पुरुष) कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस 100 रुपये जमा करनी है. इसके अलावा सभी महिला कैंडिडेट और एससी, एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट को कोई फीस जमा नहीं करनी है. फीस पेमेंट किसी भी हेड पोस्ट ऑफिस से करा सकते हैं. 

जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत -  23 मार्च 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 22 अप्रैल 2020 

जॉब लोकेशन
बता दें इस वेकेंसी में नौकरी करने का स्थान उत्तर प्रदेश होगा.

ग्रामीण डाक सेवक पद पर नौकरी के लिए अप्लाई से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-

http://www.appost.in

 

ट्रेंडिंग न्यूज़