नई दिल्ली: कोरोना लॉकडाउन के कारण लंबे समय तक ट्रेनों का संचालन ठप रहा. कुछ दिनों पहले ही रेलवे ने कई यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू करके यात्रियों को राहत दी है.
इसी बीच रेलवे ने किराए में बढ़ोत्तरी करके यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है.
भारतीय रेलवे ने कई रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट महंगे करने का फैसला किया है.
दिल्ली के सभी स्टेशनों सहित मुंबई और अन्य कई बड़े स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के किराए में बढ़ोत्तरी की गई है.
गौरलतब है कि कोरोना महामारी के कारण कई महीनों से देश के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद थी.
दिल्ली में तीन गुना महंगा हुआ प्लेटफॉर्म टिकट
भारतीय रेलवे ने दिल्ली के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में तीन गुना इजाफा करने का फैसला किया है.
अभी तक दिल्ली के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये में मिलता था. अब इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 30 रुपये में मिलेगा.
यह भी पढ़िए: सस्ते घर खरीदने का आखिरी मौका, SBI दे रहा यह खास ऑफर
मुंबई में पांच गुना महंगा हुआ प्लेटफॉर्म टिकट
भारतीय रेलवे ने मुंबई के कुछ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म पर बढ़ती हुई भीड़ को देखकर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है.
इससे पहले इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये में मिलता था. अब इस प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई है.
लोकल ट्रेनों के किराए में भी हुआ इजाफा
भारतीय रेलवे ने लोकल ट्रेनों के किराए में भी बढ़ोत्तरी की है. रेलवे ने लोकल ट्रेन सेवा के तहत पैसेंजर ट्रेनों की जगह एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है.
इस लिहाज से लोकल ट्रेनों में पैसेंजर ट्रेन के किराए की बजाय एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया वसूल किया जाएगा.
यह भी पढ़िए: लैपटॉप-कम्प्यूटर में WhatsApp ने दी कॉलिंग की सुविधा, जानिए कैसे करें इस्तेमाल?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.