नई दिल्लीः Unlock की चरणबद्ध प्रक्रिया के साथ Indian Railways भी एक-एक करके ट्रेनों के पटरी पर उतार रहा है. इस कड़ी में सबसे अहम फैसला लिया गया है कि त्योहारी मौसम (festive season) के दौरान मुसाफिरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 392 त्योहार विशेष ट्रेन (festival special trains) चलाने जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


साथ ही जल्द ही ट्रैक पर शताब्दी, तेजस, हमसफर और राजधानी की सभी ट्रेनें भी लौट रही हैं. 


भोपाल शताब्दी शुरू की गई
इंडियन रेलवे (Indian Railways) भोपाल से नई दिल्ली के बीच शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) का संचालन 17 अक्टूबर से फिर से शुरु करने जा रहा है. कोविड-19 के लॉकडाउन के चलते यह रेल सेवा लगभग सात महीने से बंद थी. इंडियन रेलवे ने इस बारे में एक रिलीज जारी की है



. जानकारी के मुताबिक, शताब्दी एक्सप्रेस (Bhopal Shatabdi) अपने पहले के तय समय सारिणी पर ही चलेगी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. 17 अक्टूबर को शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 5.30 बजे शुरु होगी और दोपहर 2.25 बजे भोपाल के हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी.


यह होगी शताब्दी की समय सारिणी
वापसी में शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन हबीबगंज (Habibganj Railway Station) से दोपहर तीन बजे चलकर रात 11.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. रास्ते में शताब्दी एक्सप्रेस मथुरा, आगरा, मुरैना, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर और भोपाल स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में दो एक्जेक्यूटिव चेयर कार कोच, 14 एसी चेयर कार कोच और दो पावर यान होंगे.


55 किमी रहेगी स्पीड
जानकारी के मुताबिक, जिन रूट्स पर जो ट्रेन चलाई जाएंगी उनकी लिस्ट संबंधित ज़ोन को भेज दी गई है. फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की कम से कम स्पीड 55 किमी प्रति घंटे की रहेगी. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, नवंबर तक सभी राजधानी, शताब्दी, तेजस और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेने अपने मूल रूट पर रफ्तार भरेंगी. 


बतौर स्पेशल ट्रेन ही चलेंगी ट्रेनें
बताया जा रहा है कि इन सभी ट्रेनों को बतौर 'स्पेशल ट्रेन' ही चलाया जाएगा. फिलहाल रेलवे 682 स्पेशल ट्रेन और 20 क्लोन ट्रेनों का संचालन कर रही है. इनके अलावा 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 416 स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएंगी. रेलवे द्वारा ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का मकसद कोविड-19 के बीच यात्रियों को भीड़भाड़ से बचाना है. 


यह भी पढ़िएः आज से लागू रेलवे रिजर्वेशन में बड़ा बदलाव, जानिए क्या बदला


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...


नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link -



देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...


नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link -