Post Office की इस स्कीम में 12 हजार महीना जमाकर पा सकेंगे एक करोड़ का मुनाफा

Post Office Scheme, how to earn money: इस स्‍कीम की खासियत है कि इसमें आपका निवेश पूरी तरह सेफ रहता है. इस पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होता है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 13, 2021, 05:40 PM IST
  • जानिए इस स्कीम के बारे में सबकुछ
  • इस तरह से करें निवेश, मिलेगा फायदा
Post Office की इस स्कीम में 12 हजार महीना जमाकर पा सकेंगे एक करोड़ का मुनाफा

Post Office Scheme, how to earn money: अगर आपको पैसे का निवेश करने सही ढंग से आता है तो कई सारी ऐसी योजनाएं हैं जो आपको मालामाल बना सकती है. ऐसी ही एक योजना पोस्‍ट ऑफ‍िस (डाक घर) की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्‍कीम भी है. पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) की यह स्‍कीम लंबी अवधि में बड़ा कॉपर्स बनाने में काफी मददगार होती है. 

सबसे सुरक्षित है निवेश
इस स्‍कीम की खासियत है कि इसमें आपका निवेश पूरी तरह सेफ रहता है. इस पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होता है. सरकार की तरफ ये इसकी ब्‍याज दरें तय की जाती हैं, जिसकी तिमाही आधार पर समीक्षा होती है. पोस्‍ट ऑफिस में अभी PPF स्‍कीम पर 7.1 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है.

बैंक ब्रांच में खुल सकता है खाता
पोस्‍ट ऑफिस या बैंक ब्रांच में आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट खुलवा सकते हैं. यह अकाउंट महज 500 रुपये खुलवाया जा सकता है. इसमें सालाना 1.50 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता  है. इस अकाउंट की मैच्‍योरिटी 15 साल होती है. लेकिन, मैच्‍योरिटी के बाद इसे 5-5 साल के ब्रैकेट में आगे एक्‍सटेंड करने की सुविधा है. 

हर महीने 12,500 रु निवेश से बनेंगे करोड़पति
अगर आप हर महीने 12,500 रुपये PPF अकाउंट में डिपॉजिट करते हैं और इसे 15 साल तक बनाए रखते हैं, तो मैच्‍योरिटी पर आपको कुल 40.68 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें 22.50 लाख रुपये आपका कुल निवेश होगा, जबकि 18.18 लाख रुपये आपको ब्‍याज से इनकम होगी. 

यह कैलकुलेशन 7.1 फीसदी सालाना ब्‍याज दर अगले 15 साल तक के लिए मानकर की गई है. ब्‍याज दर बदलने पर मैच्‍योरिटी की रकम बदल सकती है. यहां यह जान लें कि PPF में कम्‍पाउंडिंग सालाना आधार पर होती है.

ऐसे होगा करोड़ का फायदा
अगर आप इस स्‍कीम से करोड़पति बनना चाहते हैं, तो आपको इसे 15 साल के बाद 5-5 साल के लिए दो बार बढ़ाना होगा. यानी, अब आपकी निवेश अवधि 25 साल हो गई. इस तरह, 25 साल के बाद आपका कुल फंड 1.03 करोड़ रुपये हो जाएगा. इस अवधि में आपका कुल निवेश 37.50 लाख रुपये होगा, जबकि आपको 65.58 लाख रुपये ब्‍याज से इनकम होगी.

 यह ध्‍यान रखें कि पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) को अगर आगे एक्‍सटेंड कराना चाहते हैं, तो मैच्‍योरिटी से एक साल पहले अप्‍लीकेशन देना होगा. मैच्‍योरिटी पूरा होने के बाद अकाउंट को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः Gold Price: रिकॉर्ड कीमत से 8500 रुपये सस्ता हुआ सोना, इस शहर में सबसे कम है कीमत

टैक्स पर भी फायदा
PPF स्‍कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनेफिट मिलता है. इसमें स्कीम में 1.5 लाख रुपये तक निवेश का डिडक्शन लिया जा सकता है. PPF में कमाई गई ब्याज और मेच्योरिटी की राशि भी टैक्स फ्री होती है. इस तरह पीपीफ में निवेश 'EEE' कैटेगरी में आता है.

सबसे अहम बात स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स को सरकार स्‍पांसर करती है. इसलिए इसमें सब्सक्राइबर्स को निवेश पर पूरी सुरक्षा मिलती है. इसमें कमाए गए ब्याज पर सॉवरेन गारंटी होती है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़