JEE Mains 2022: जेईई मेंस के लिए इस साल नहीं मिलेंगे चार अटेंप्ट, जानिए क्या है परीक्षा का अपडेट

JEE Mains 2022: इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन यानी जेईई मेंस 2022 चार चरणों में नहीं हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजेंसी की तरफ से ये चरण अप्रैल और मई के दौरान आयोजित किए जा सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 16, 2022, 05:18 PM IST
  • दो चरण में हो सकती है परीक्षा
  • अप्रैल-मई में हो सकती है परीक्षा
JEE Mains 2022: जेईई मेंस के लिए इस साल नहीं मिलेंगे चार अटेंप्ट, जानिए क्या है परीक्षा का अपडेट

नई दिल्लीः JEE Mains 2022: इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन यानी जेईई मेंस 2022 चार की जगह दो चरणों में हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजेंसी की तरफ से ये चरण अप्रैल और मई के दौरान आयोजित किए जा सकते हैं. 

फरवरी 2022 में होना था जेईई मेंस
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए)  ने आधिकारिक तौर पर जेईई मेंस 2022 को लेकर अभी तक कोई भी अपडेट जारी नहीं किया है. जबकि जेईई मेन का पहला सत्र फरवरी 2022 में होना चाहिए था.

अभी आधिकारिक नोटिस नहीं आया है
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस वर्ष छात्रों को जेईई मेंस के लिए चार अटेंप्ट नहीं दिए जाएंगे. हालांकि, एनटीए ने इस संबंध में कोई आधिकारिक नोटिस नहीं जारी किया है.

इस साल जेईई मेंस के दो अटेंप्ट दिए जाने की मीडिया रिपोर्ट्स को सही मानें तो फरवरी और मार्च का सत्र नहीं होगा. 

सोशल मीडिया पर छात्र पूछ रहे हैं सवाल
वहीं, जेईई मेंस की तैयारी में जुटे देशभर के उम्मीदवार परीक्षा के जुड़े प्रश्नों को सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षा मंत्री से लेकर मंत्रालय के अन्य अधिकारियों से पूछ रहे हैं. 

चार चरणों में हुई थी परीक्षा
कोरोना के चलते शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हुई थीं. इसके चलते पिछले साल जेईई मेंस का आयोजन चार चरणों में हुआ था. एनटीए ने स्टूडेंट्स को सभी चरणों में सम्मिलित होने का विकल्प दिया था और इनमें से बेस्ट स्कोर और रैंक को ही अंतिम माना था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल हालात अलग होने के चलते फिर से चार चरणों में जेईई मेन का आयोजन संभवना न के बराबर है.

यह भी पढ़िएः Gold Price: बाजार में धड़ाम हुआ सोना, रिकॉर्ड रेट से 9,200 रुपये सस्ता बिक रहा गोल्ड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़