नई दिल्ली: लगातार कई टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्लान की घोषणा कर रहे हैं. ग्राहक अपनी अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान जरूरत के हिसाब से कम या लंबी वैलिडिटी के प्लान को चुन सकते हैं.
बता दें कि Jio, Airtel और Vi (Vodafone-Idea) तीनों कंपनियां ग्राहक को तरह-तरह के ऑफर्स पेश कर रहे हैं. अगर आप लंबी वैलिडिटी के साथ डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाले प्लान चाहते हैं तो आप भी यह प्लान देख सकते हैं. Jio, Airtel और Vi (Vodafone-Idea) ने ग्राहक को मात्र ₹300 से कम में रोज 4GB तक डेटा और फ्री कॉलिंग का मजा ले सकते हैं.
पच्चीस करोड़ भारतीयों को जुलाई 2021 तक कोरोना-टीका लगाने की तैयारी, लिंक पर क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें.
Airtel का 598 रुपये का प्लान
Airtel के 598 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है. इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा दी जाएगी. इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी. साथ में एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
Vi (वोडाफोन-आइडिया) का 599 रुपये का प्लान
Vi (वोडाफोन-आइडिया) के इस प्लान में एयरटेल के 598 रुपये वाले पैक वाली ही सुविधाएं दी जाएगी. इस पैक में ग्राहक को 84 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5 जीबी डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस मिलेंगे.
Jio का 555 रुपये का प्लान
Jio के इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की होगी. इसमें रोज 1.5 जीबी डेटा, जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 3,000 मिनट्स और रोज 100 एसएमएस की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा कंपनी इस पैक के साथ जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234