नई दिल्ली: मोबाइल नेटवर्क सिम ब्रांड के रूप में मार्केट में एंट्री करने वाली रिलायंस जियो कंपनी अब बाजार में अपने नए लैपटॉप के साथ बाजार में धूम मचाने जा रही है.
हाल ही में कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन बाजार में लांच किया है. अब जियो बाजार में अपना नया लैपटॉप लांच करने जा रही है. हाल ही में कई जगहों पर इस लैपटॉप की ऑनलाइन डिटेल्स लीक हुई हैं. अब यह खबर भी सामने आ रही है कि इस लैपटॉप के हार्डवेयर को भी मंजूरी मिल गई है.
इन फीचर्स से लैस होगा लैपटॉप
कई ऑनलाइन रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो के नए लैपटॉप 'Jiobook' में यूजर्स को Windows 10 के साथ एआरएम प्रोसेसर मिल सकता है.
यह लैपटॉप MediaTek MT8788 चिपसेट पर ऑपरेट होगा. इस लैपटॉप में आपको 2 जीबी तक रैम मिल सकती है. यह भी संभावना जताई जा रही है कि यह लैपटॉप Android 11 OS पर बेस्ड हो सकता है. इसके अलावा इस लैपटॉप में 32GB eMMC 5.1 स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया जा सकता है.
बेहतरीन कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ यूजर फ्रेंडली होगा लैपटॉप
इस लैपटॉप में यूजर को मिनी-HDMI कनेक्टर, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ और 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी का ऑप्शन दिया जा सकता है.
इसके अलावा लैपटॉप में JioStore, JioMeet, JioPages जैसे एप पहले से ही इंस्टाल होकर मिल सकते हैं.
बेहद कम कीमत के साथ लांच हो सकता है लैपटॉप
'Jiobook' मार्केट में बेहद कम कीमत पर उतारा जा सकता है. रिलायंस इससे पहले सस्ता जियोफोन और स्मार्टफोन बाजार में लांच कर चुकी है.
कंपनी लैपटॉप के मामले में भी इसी स्ट्रेटेजी पर ही काम कर सकती है. कीमत कम होने के कारण बाजार में इसकी डिमांड बहुत तेजी से बढ़ेगी.
कई एक्सपर्ट्स का भी यह मानना है कि जियोफोन की तर्ज पर जियो लैपटॉप की कीमत भी काफी कम हो सकती है.
यह भी पढ़िए: LPG Cylinder Price: फ्री मिलेगा गैस सिलेंडर! पाएं बुकिंग पर रिफंड भी, फटाफट अपनाएं ये तरीका