Jio ने कनेक्टिविटी पैक के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग वैल्यू पैक भी किया लॉन्च

Jio ने अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी पैक के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग वैल्यू पैक भी लॉन्च किए हैं. Jio लगातार नए-नए प्लान लॉन्च करता नजर आ रहा है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 25, 2020, 06:45 PM IST
    • यह पैक केवल 22 साझेदार एयरलाइनों पर लागू किए गए
    • 1,102 और 1,202 रुपये का वाई-फाई कॉलिंग सपोर्ट वाला अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक
 Jio ने  कनेक्टिविटी पैक के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग वैल्यू पैक भी किया लॉन्च

नई दिल्ली: लगातार नए-नए पैक लॉन्च कर रहे कंपनी Jio ने फिर एक बार इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी पैक लॉन्च किए हैं. यह पैक इनफ्लाइट कम्युनिकेशन के लिए हाई-स्पीड डेटा एक्सेस के साथ-साथ वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दे रही है.

बता दें कि नई सीरीज़ में तीन अलग-अलग इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी पैक जारी किया गए हैं. यह पैक केवल 22 साझेदार एयरलाइनों पर लागू किए गए हैं और यह Jio प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों कैटेगरी के ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं. नए इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी पैक्स के अलावा Jio ने 1,101 रुपये और 1,201 रुपये के दो अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पैक में भी थोड़ा बदलाव किया है. इसी के साथ नए 1,102 और 1,202 रुपये का वाई-फाई कॉलिंग सपोर्ट वाला अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक भी पेश किए हैं.

टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपनी साइट पर एक लिस्टिंग के जरिए इन पैक का खुलासा किया. हफ्ते की शुरुआत में Jio पोस्टपेड प्लस प्लान लॉन्च करने के समय, Jio ने अपने ग्राहकों के लिए इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट की जानकारी दी थी.

Jio ने किया पांच धमाकेदार प्लान्स की घोषणा, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर.

तीन तरह के इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी पैक
Jio के ये पैक एक दिन की वैधता के साथ लॉन्च की गई है.
499 रुपये का पैक
499 पैक में 250 एमबी डेटा, 100 मिनट की आउटगोइंग वॉयस कॉल और 100 एसएमएस का फायदा मिलता है.

699 रुपये का पैक
699 रुपये के पैक में 500 एमबी डेटा के साथ 100 मिनट वॉयस कॉल और 100 एसएमएस मिलते हैं.

999 रुपये का पैक में
999 रुपये के पैक में 1 जीबी डेटा के साथ ही 100 मिनट वॉयस कॉल और 100 एसएमएस दिए जा रहे हैं.

इसके अलावा Jio ने 1,102 रुपये और 1,202  रुपये के अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग वैल्यू पैक भी लॉन्च किए हैं, जिनकी वैधता 28 दिनों की दी जा रही है. इनमें वाई-फाई कॉलिंग सपोर्ट भी दिया गया है. 1,102 रुपये के पैक को 100 से अधिक देशों के लिए लागू किया गया ह जबकि 1,202 रुपये के पैक को 170 देशों में सेल्युलर कनेक्टिविटी दी गई है.  दोनों पैक पर वाई-फाई के जरिए किए जाने वाले कॉल के लिए 1 रुपये चुकाने होंगे और ग्राहक 1 रुपये प्रति मिनट की दर से भारत में वाई-फाई वॉयस कॉल कर सकते हैं.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़