कुछ घंटो में ही लगभग 6 महीने बाद पटरी पर लौट रही मेट्रो, जानिए क्या हुए बदलाव

सोमवार 7 सितंबर से दो पालियों में सुबह 7 से 11 तक और शाम चार बजे से रात आठ बजे तक ही मेट्रो चलेगी. इसके बाद  दूसरे चरण में ट्रेनें सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच और शाम चार बजे से रात 10 बजे के बीच उपलब्ध रहेंगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 6, 2020, 10:12 PM IST
    • मेट्रो पर सुरक्षा जांच के दौरान अब सुरक्षाकर्मी यात्री को छुएंगे नहीं.
    • कई बड़े स्टेशनों पर 'ऑटो थर्मल स्‍क्रीनिंग की सुविधा दी गई है
    • सोमवार 7 सितंबर से दो पालियों में सुबह 7 से 11 तक और शाम चार बजे से रात आठ बजे तक ही मेट्रो चलेगी.
कुछ घंटो में ही लगभग 6 महीने बाद पटरी पर लौट रही मेट्रो, जानिए क्या हुए बदलाव

नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो के सफर की शुरुआत दोबारा सात सितंबर से हो रही है. इसके लिए मेट्रो में भी पूरी तैयारी हो चुकी है. हालांकि मेट्रो का संचालन निर्धारित ट्रैक पर ही किया जाएगा इसके साथ ही इसका समय भी निश्चित किया गया है. मेट्रो के संचालन की शुरुआत के लिए इसे कई चरणों में चलाया जाएगा. 

सोमवार 7 सितंबर से दो पालियों में सुबह 7 से 11 तक और शाम चार बजे से रात आठ बजे तक ही मेट्रो चलेगी. इसके बाद  दूसरे चरण में ट्रेनें सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच और शाम चार बजे से रात 10 बजे के बीच उपलब्ध रहेंगी. 

तीन चरणों में शुरू हो रही है सेवा
जानकारी के मुताबिक, फिलहाल तीन चरणों में सेवा शुरू हो रही है, पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. दिल्ली मेट्रो की लाइन-2 (समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर और रैपिड मेट्रो, गुरुग्राम) पर मेट्रो संचालन की शुरूआत हो जाएगी. इसके लिए कोच को  डिसइन्‍फेक्‍ट किया गया है. साथ ही यह सुनिश्चित किया गया है कि मेट्रो के संचालन के दौरान सुरक्षात्मक उपायों को ठीक ढंग से अपनाया जाए. 

एक-एक करके चलेगी मेट्रो
पहले फेज के बाद दूसरे फेज में 9 सितंबर से ब्लू लाइन जो द्वारका सेक्टर- 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली और  पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से शिव विहार तक संचालन शुरू होगा. इसके साथ ही तीसरे फेज की शुरुआत 10 सितंबर से होगी.

 

इसमें रेड लाइन, वॉयलेट लाइन और ग्रीन लाइन के स्टेशनों को भी शामिल किया जाएगा. 

ऐसे ही होगी सुरक्षा जांच
मेट्रो पर सुरक्षा जांच के दौरान अब सुरक्षाकर्मी यात्री को छुएंगे नहीं. कई बड़े स्टेशनों पर 'ऑटो थर्मल स्‍क्रीनिंग की सुविधा दी गई है. साथ ही हैंड सैनेटाइजर डिस्पर्स मशीन भी लगी होगी. इसके साथ ही लिफ्ट में भी बदलाव किया गया है.

नीचे की ओर लगे एक पैडल स्विच से लिफ्ट बुलाई जा सकेगी. साथ ही संक्रमण के खतरों को देखते हुए बटन पैनल को बंद कर दिया गया है. 

यह भी पढ़िए-Corona Effect: बुलेट ट्रेन परियोजना में देर

 

ट्रेंडिंग न्यूज़