नई दिल्लीः 1 फरवरी यानी मंगलवार को श्रमिकों की दैनिक न्यूनतम मजदूरी में इजाफा किया गया है. सरकार की तरफ से की गई इस बढ़ोतरी के बाद मजदूरों को दैनिक मजदूरी पर पहले से ज्यादा रुपये मिलेंगे. हालांकि, यह बढ़ोतरी सिर्फ एक राज्य में की गई है. इसका लाभ सिर्फ उसी राज्य में मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम गहलोत ने मजदूरी बढ़ाने के प्रस्ताव को दी मंजूरी
दरअसल, 1 फरवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी की दरों में सात रुपये प्रतिदिन की बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब मजदूरों के अधिक मजदूरी मिलेगी.


जानिए अब कितनी मजदूरी मिलेगी
अब राजस्थान में अकुशल श्रमिकों को 252 रुपये के स्थान पर 259 रुपये प्रतिदिन या 6,734 रुपये प्रतिमाह, अर्द्धकुशल श्रमिक को 264 रुपये के स्थान पर 271 रुपये प्रतिदिन या 7,046 रुपये प्रतिमाह और कुशल श्रमिक को 276 रुपये के स्थान पर 283 रुपये प्रतिदिन या 7,358 रुपये प्रतिमाह तथा उच्च कुशल श्रमिक को 326 रुपये के स्थान पर 333 रुपये प्रतिदिन या 8,658 रुपये प्रतिमाह मजदूरी प्राप्त होगी. 


1 जुलाई 2021 से लागू की गईं नई दरें
प्रस्ताव के अनुसार, मजदूरों एवं कामगारों के आर्थिक हित को ध्यान में रखते हुए पुनरीक्षित दरों को एक जुलाई, 2021 की पिछली तारीख से लागू किया जाएगा. 


श्रम विभाग ने भेजा था प्रस्ताव
श्रम विभाग ने न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के तहत 56 नियोजनों में न्यूनतम मजदूरी की वर्तमान दरों में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में जुलाई, 2020 से जून, 2021 तक कुल 12 माह की अवधि में हुई वृद्धि के अनुसार न्यूनतम मजदूरी दरों में प्रतिदिन सात रुपये की वृद्धि करने का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा था. 


उल्लेखनीय है कि न्यूनतम मजदूरी की दरों में पिछली वृद्धि 27 रुपये प्रतिदिन एक जुलाई, 2020 से लागू की गई थी.


यह भी पढ़िएः LPG Cylinder Price: 1 फरवरी को सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानिए नए रेट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.