नयी दिल्ली. ये होली के आगमन से पूर्व ही होली का तोहफा है जो देश की सरकार ने आपको दिया है. आप नौकरी करते हैं और महंगाई से त्रस्त हैं तो ये शुभ समाचार आपकी होली के रंग चोखे कर देगा. अब से आपको हर साल अपनी सैलरी के इनक्रीमेंट के लिए बारह महीने  इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब हर छह महीने पर आपको महंगाई की मार से बचाने के लिए सेलरी में बढ़ोतरी मिलेगी. चार मार्च बुधवार को मोदी सरकार ने अपने इस फैसले का ऐलान किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING



तीन करोड़ कामगारों को मिलेगा फायदा 


मोदी सरकार के इस बड़े फैसले से औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले तीन करोड़ कामगारों को लाभ मिलेगा. सरकार ने फैसला किया है कि अब से कर्मचारियों की सैलरी हर छह महीने पर बढ़ायी जायेगी जो कि बढ़ती महंगाई से मुकाबला करने के लिए सरकार की तरफ से मिलने वाली राहत के रूप में आपके अकाउंट में आएगी.


महंगाई का बोझ कम करने की कोशिश 


सरकार के इस कदम को महंगाई का बोझ कम करने की कोशिश माना जा सकता है. केंद्र सरकार ने कर्मचारियों पर बढ़ती महंगाई के बोझ को कम करने के लिए ये पहलकदमी की है जिसके अंतर्गत इंडस्ट्रियल सेक्टर में काम करने वाले करीब 3 करोड़ कर्मचारियों की हर 6 महीने में महंगाई बढ़ने के हिसाब से तनख्वाह बढ़ाई जायेगी. एक उच्च स्तरीय सरकारी समिति ने इन कामगारों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जुड़ा एक नया आधार निर्धारित किया है, जिनका महंगाई भत्ता इस महंगाई सूचकांक से जुड़ा होगा. 




नंदा त्रिपक्षीय समिति किया निर्धारण 


27 फरवरी को मुख्य श्रम एवं रोजगार सलाहकार बीएन नंदा सहित एक त्रिपक्षीय समिति की  बैठक आयोजित की गयी थी जिसमें इंडस्ट्रियल सेक्टर के कर्मचारियों के लिए नयी शृंखला के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को स्वीकृत किया गया था. साल 2016 को इस हेतु आधार वर्ष मन गया था. 


ये भी पढ़े.  सुपर ट्यूसडे में जो बाइडेन ने दी बर्नी सैंडर्स को पटखनी