नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नीट अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन में सुधार करने का मौका प्रदान किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिन अभ्यर्थियों से नीट परीक्षा का एप्लीकेशन भरते समय कुछ गलती हो गई है अथवा आपको एप्लीकेशन में अपनी कुछ डिटेल्स अपडेट करनी हैं, तो आप 19 मार्च से 21 मार्च, 2021 के बीच अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.


जो भी अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन फॉर्म अपडेट करना चाहते हैं, वे NBE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म अपडेट कर सकते हैं. 


किन डिटेल्स में कर सकते हैं बदलाव


NEET PG एग्जाम का एप्लीकेशन फॉर्म अपडेट करते समय इस बात का ध्यान रखें कि NBE आपको कुछ चुनिंदा जानकारी अपडेट करने की ही अनुमति देता है. 


अभ्यर्थी सिर्फ जन्मतिथि, अभ्यर्थी के वर्ग, लिंग, विकलांगता स्टेटस और EWS स्टेटस में बदलाव कर सकते हैं. 



अभ्यर्थी अपने नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल एड्रेस, टेस्टिंग एजेंसी और राष्ट्रीयता में कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं. 


यह भी पढ़िए: JEE Main Result 2021 : जेईई मेन पेपर-2 का रिजल्ट हुआ जारी, जानिए कैसे करें डाउनलोड


कैसे ऑनलाइन एडिट करें आपका एप्लीकेशन फॉर्म


अभ्यर्थी नीट परीक्षा के एप्लीकेशन फॉर्म में ऑनलाइन ही सुधार कर सकते हैं. आप NBE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म एडिट कर सकते हैं.


सबसे पहले आप nbe.ed.u.in की वेबसाइट पर विजिट करें. 


इसके बाद आप 'Applicant Login' के ऑप्शन पर क्लिक करें और यहां अपनी लॉग इन डिटेल्स भरें. 



इसके बाद वेबसाइट में दायीं और मौजूद 'Go To Application Form' पर क्लिक करें. 


इसके बाद आप जो भी डिटेल्स एडिट करना चाहते हैं, वह यहां से एडिट कर सकते हैं.


डिटेल्स एडिट करने के बाद आपको 'Submit' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 


इस तरह आपके एप्लीकेशन फॉर्म में हुए सुधार सबमिट हो जाते हैं.


यह भी पढ़िए: Indian Railway: होली के मौके पर रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.